
इजरायल ने हवाई हमलों के बाद गाजा में टैंक उतारे, नेत्जारिम कॉरिडोर पर किया कब्जा
क्या है खबर?
इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने मध्य और दक्षिणी गाजा में 'सटीक' जमीनी हमला शुरू किया है। इजरायली सेना ने महत्वपूर्ण नेत्जारिम कॉरिडोर पर भी दोबारा कब्जा कर लिया है।
इससे पहले इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए थे, जिसमें कम से कम 400 लोगों की मौत हो गई थी।
इसी के साथ इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण की संभावना खत्म होती दिख रही है।
मौत
इजरायल के ताजा हमलों में 71 की मौत
अल जजीरा के मुताबिक, गाजा में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हमलों में 71 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इनमें महिलाएं, बच्चे और एक ही परिवार के कई-कई सदस्य शामिल हैं।
राफा के पास मोसबेह में एक ही परिवार के 10 लोग मारे गए हैं।
इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई गिरफ्तारियां भी की हैं।
गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि खान यूनुस में 6 घरों पर हवाई हमला हुआ है।
बयान
इजरायली रक्षा मंत्री बोले- हमास को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, "गाजा के निवासियों, यह अंतिम चेतावनी है। हमास आतंकवादियों के खिलाफ वायु सेना के हमले सिर्फ पहला कदम थे। आगे हालात और भी मुश्किल हो जाएंगे और आपको इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया और हमास को गाजा से नहीं हटाया गया तो इजरायल ऐसी ताकत से काम करेगा जो आपने अभी तक नहीं देखी होगी।"
सेना
गाजा में क्या कर रही है इजरायली सेना?
सेना ने कहा कि उसके अभियान का उद्देश्य सीमा के पास सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना और उत्तरी तथा दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर जोन बनाना है।
इजरायली सेना की 252वीं डिवीजन के सैनिक नेत्जारिम कॉरिडोर में दाखिल हो गए हैं और उन्होंने इस पर कब्जा भी कर लिया है।
सेना ने कहा कि उसने गाजा सीमा के दक्षिणी हिस्से में गोलानी ब्रिगेड को तैनात किया है, ताकि उसे कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सके।
बंधक
हमास के पास अभी भी 24 बंधक
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 251 लोगों को बंधक बना लिया था।
इसके बाद इजरायल और हमास में युद्धविराम हुआ, जिसके तहत पहले चरण में 33 बंधक छोड़े गए। इनमें 8 शव शामिल हैं।
हमास के पास अभी भी 59 बंधक है, जिनमें 24 जीवित और बाकी 35 के शव हैं।
युद्धविराम के पहले चरण में ही अगले चरणों पर बात होनी थी, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी।
कॉरिडोर
क्या है नेत्जारिम कॉरिडोर?
नेत्जारिम कॉरिडोर करीब 6 किलोमीटर लंबा है, जिसे इजरायल ने हमास के साथ युद्ध के शुरुआती दिनों में बनाया था।
यह गाजा पट्टी के साथ इजरायली सीमा से लेकर भूमध्य सागर तक फैला हुआ है।
इसका नाम 2005 में बंद की गई गाजा में आखिरी इजरायली बस्ती के नाम पर रखा गया है।
हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद इजरायल ने इस कॉरिडोर से उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग-थलग कर दिया है।