ईरानी कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता, बेरूत हमले में घायल होने का शक- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली सेना के हवाई हमलों के बाद कानी का कोई अता-पता नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके मारे जाने, जबकि कुछ में उनके घायल होने का दावा किया जा रहा है।
इजरायल ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
ईरानी अधिकारी
ईरानी अधिकारियों को भी कानी के बारे में जानकारी नहीं- रिपोर्ट
न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में अधिकारियों को भी नहीं पता कि कानी कहां है और उनके साथ क्या हुआ है। कहा जा रहा है कि कानी बेरूत में हिज्बुल्लाह मुखिया हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सफीद्दीन के साथ मौजूद थे।
इस दौरान इजरायल ने सफीद्दीन को निशाना बनाते हुए हमला किया था। कथित तौर पर इस हमले में कानी या तो मारे गए हैं या घायल हो गए हैं। इजरायल
तेहरान
आखिरी बार तेहरान में देखे गए थे कानी
कानी को आखिरी बार तेहरान स्थित हिज्बुल्लाह के कार्यालय में देखा गया था। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई के संबोधन के दौरान भी वे नजर नहीं आए थे। इसे लेकर खूब अटकलें लगी थीं।
इजरायल की एक समाचार एजेंसी ने दावा किया कि बेरूत हमले में संभावित रूप से कानी घायल हो सकते हैं। एक अन्य इजरायली समाचार एजेंसी चैनल 12 ने दावा किया कि लेबनानी अधिकारियों ने कानी की मौत की पुष्टि की है।
संपर्क
हमले के बाद से कानी से कोई संपर्क नहीं
3 अक्टूबर को इजरायल ने बेरूत पर हमला किया था। उस वक्त सफीद्दीन बंकर में बैठक कर रहे थे।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में कानी भी मौजूद थे। लेबनान के सूत्रों ने स्काई न्यूज अरेबिया को बताया कि कानी के साथ किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है।
लेबनानी सूत्रों के मुताबिक, कानी और सफीद्दीन के बारे में कुछ पता नहीं है, क्योंकि हमले में बंकर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
अटकलें
कानी को लेकर ये अटकलें भीं
सऊदी अरब की समाचार एजेंसी अल-हदथ और अल-अरबिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि शीर्ष नेताओं की हत्या के बाद कानी को किसी सुरक्षित ठिकाने पर भेज दिया गया है।
ईरान की समाचार एजेंसी मेहर ने 5 अक्टूबर को सूत्रों के हवाले से दावा किया कि कानी बिल्कुल ठीक हैं।
दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा जा रहा है कि कानी को ईरान ने मोसाद एजेंट होने के शक में मार दिया है।
परिचय
कौन हैं कानी?
2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत के बाद कानी को कुद्स फोर्स का मुखिया बनाया गया था। कुद्स फोर्स ईरान की सबसे हाई प्रोफाइल फोर्स है।
कानी को खामेनेई का सबसे करीबी माना जाता है। इजरायल पर हमले से लेकर हिजबुल्लाह और हमास को हथियार मुहैया कराने में कानी की अहम भूमिका रहती है।
यमन में हूती और लेबनान में हिज्बुल्लाह से लेकर इराक के संगठनों से तालमेल का पूरा जिम्मा कानी पर ही है।