LOADING...
ईरान ने 4 इजरायली शहरों पर हमला किया, इजरायल ने परमाणु सुविधा को बनाया निशाना
ईरान ने 4 इजरायली शहरों पर मिसाइल दागी हैं

ईरान ने 4 इजरायली शहरों पर हमला किया, इजरायल ने परमाणु सुविधा को बनाया निशाना

लेखन आबिद खान
Jun 19, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

ईरान ने इजरायल के 4 शहरों पर हमला किया है। इनमें होलोन, तेल अवीव, रमत गान और बीर्शेबा शामिल है। ईरान ने 25 मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से एक बीर्शोबा के सोरोका अस्पताल पर गिरी है। यहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। होलोन में एक इमारत पूरी तरह ढह गई है। अभी हताहतों की सही संख्या सामने नहीं आई है।

परमाणु रिएक्टर

इजराइल ने अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर बम गिराए

इजराइल ने ईरान में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिहाज से ये केंद्र अहम है। हालांकि, अभी इसका निर्माण आधा ही हुआ था और अगले साल से इसे शुरू करने की तैयारी थी। ईरानी अधिकारियों ने बताया कि हमले से पहले इलाके को खाली करा लिया गया था और परमाणु विकिरण का कोई खतरा नहीं है। हमले के बाद हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

हमला

इजरायल ने और कहां-कहां हमले किए?

इजरायली वायुसेना ने बताया कि उसने अराक समेत दर्जनों अन्य सैन्य स्थलों पर बमबारी की। सेना ने कहा, "रातभर के हमलों में 40 लड़ाकू विमानों ने तेहरान और ईरान के अन्य क्षेत्रों में दर्जनों ईरानी सैन्य सुविधाओं पर 100 गोला-बारूद गिराए। आज सुबह अराक परमाणु स्थल पर हमला किया गया। नातान्ज में एक परमाणु सुविधा को निशाना बनाया गया। विमानों ने ईरानी वायु रक्षा स्थलों, मिसाइल भंडारण स्थलों, राडार और मिसाइलों के उत्पादन स्थलों की सुविधाओं पर भी बमबारी की।"

इजरायल

ईरानी हमलों से इजरायल में कितना नुकसान हुआ?

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, रमत गान में मिसाइल हमले में करीब 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। होलोन के वोल्फसन मेडिकल सेंटर ने बताया है कि मिसाइल हमले में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सोरोका अस्पताल को कल ही खाली कराया गया था, इसलिए वहां नुकसान कम हुआ है।

ईरान

ईरान ने कहा- इजरायली सैन्य कमांड को बनाया निशाना

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने एक बयान में कहा कि आज सुबह के मिसाइल हमले का मुख्य लक्ष्य इजरायली सेना कमांड और इंटेलिजेंस (IDF C4I) मुख्यालय और गाव-यम टेक्नोलॉजी पार्क में सैन्य खुफिया शिविर था। यह सुविधा बीर शेवा में सोरोका अस्पताल के बगल में स्थित है। IRNA ने दावा किया कि मिसाइल हमले की वजह से अस्पताल को केवल मामूली क्षति हुई है। ईरान ने कहा कि सैन्य बुनियादी ढांचा ही सटीक और सीधा लक्ष्य था।

बयान

अमेरिका के युद्ध में शामिल होने पर ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध में शामिल होने को लेकर फिर विरोधाभासी बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कर सकता हूं या नहीं भी। कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं। मैं आपको यह बता सकता हूं कि ईरान को बहुत परेशानी है और वे बातचीत करना चाहते हैं। मेरे पास विचार हैं कि क्या करना है, लेकिन मैंने कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। मुझे ऐन वक्त पर फैसले लेना पसंद है।"