LOADING...
इजरायली हमले में ईरान में 138 की मौत, जवाब में ईरान ने 150 मिसाइलें दागीं
ईरानी हमले से तेल अवीव में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है

इजरायली हमले में ईरान में 138 की मौत, जवाब में ईरान ने 150 मिसाइलें दागीं

लेखन आबिद खान
Jun 14, 2025
04:04 pm

क्या है खबर?

ईरान और इजरायल लगातार एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने उसके कई शहरों पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग घायल हुए हैं। वहीं, ईरान पर भी इजरायल के हमले जारी हैं। इन हमलों में 138 लोग मारे गए हैं, जबकि 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजरायल ने हमलों में परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है।

ऑपरेशन

ईरान ने शुरू किया ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस-3' 

इजरायल पर जवाबी हमले को ईरान ने ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस-3' नाम दिया है। इसके तहत ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो तेल अवीव और जेरूसलम में गिरी हैं। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में इमारतों को नुकसान और मलबे को देखा जा सकता है। ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। रक्षा मंत्रालय के इमारत के पास आग लगने की भी खबर है।

दावा

ईरान ने F-35 मार गिराने का दावा किया

भारत में ईरान के दूतावास ने एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया है कि ईरान की वायु रक्षा प्रणाली ने इजरायल के एक F-35 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। वहीं, तस्नीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गिराए गए विमानों में से एक महिला पायलट को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इजरायल ने इसका खंडन किया है। ईरान ने तेहरान के आसपास कई इजरायली ड्रोन भी मार गिराए हैं।

बयान

इजरायल पर हमले के बाद भड़के नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "ये तो सिर्फ शुरुआत है, अभी और तबाही बाकी है। ईरान को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा मकसद इजरायल के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को जड़ से खत्म करना है। यह ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक यह खतरा पूरी तरह मिट नहीं जाता।" उन्होंने ईरान की जनता से सरकार के खिलाफ विद्रोह की भी अपील की। बता दें कि इजरायल ने इस अभियान को ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' नाम दिया है।

ईरान

ईरान पर इजरायली हमले अभी भी जारी

इजरायली हमलों में ईरान में कम से कम 138 लोगों की मौत हो गई है और करीब 350 लोग घायल हुए हैं। अभी भी ईरान पर इजरायल के हमले जारी हैं। मरने वालों में सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी, ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) के पूर्व प्रमुख फेरीदून अब्बासी समेत कई वैज्ञानिक और शीर्ष कमांडर शामिल हैं।

अमेरिका

ट्रंप ने फिर दोहराई ईरान के साथ समझौते की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन में कई बार ईरान से परमाणु समझौते की मांग दोहराई। उन्होंने NBC न्यूज से कहा, "ईरान ने समझौता करने का मौका गंवा दिया। अब उनके पास एक और अवसर हो सकता है। हम देखेंगे।" फिर उन्होंने रॉयटर्स से कहा कि ईरान अभी भी समझौता कर सकता है, अभी बहुत देर नहीं हुई है। इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी समझौते को लेकर लंबा बयान दिया था।