अमेरिका: शिकागो में तेलंगाना का छात्र 2 मई से लापता, पुलिस तलाश में जुटी
क्या है खबर?
अमेरिका के शिकागो में 26 वर्षीय भारतीय छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। तेलंगाना में हनमकोंडा निवासी रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से लापता हैं।
शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास (CGI) और स्थानीय पुलिस विस्कॉन्सिन के कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय में मास्टर्स के छात्र चिंताकिंडी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
छात्र के लापता होने की खबर से उनके परिजन काफी चिंतित हैं। उनका चिंताकिंडी से 2 मई से कोई संपर्क नहीं है।
लापता
2 मई को आखिरी बार हुई थी चिंताकिंडी से व्हाट्सऐप पर बातचीत
चिंताकिंडी के पिता सीएच सदानंदम ने बताया कि उन्होंने 2 मई की दोपहर को अपने बेटे से व्हाट्सऐप पर बात की थी।
उस समय वह कुछ काम कर रहा था और वह अपने बेटे से बात नहीं कर सके। कुछ समय बाद वह ऑफलाइन हो गया।
परिवार ने चिंताकिंडी के रूममेट्स से भी बात की, जिन्होंने बताया कि वह टेक्सास से आए किसी व्यक्ति से मिलने जा रहा था। चिंताकिंडी एन शेरिडन रोड के 4300 ब्लॉक से लापता था।
जांच
दूतावास ने एक्स पर दी जानकारी
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'वाणिज्य दूतावास यह जानकर चिंतित है कि भारतीय छात्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं है। वाणिज्य दूतावास पुलिस और प्रवासी भारतीयों के साथ संपर्क में है और रूपेश से संपर्क स्थापित करने की उम्मीद कर रहा है।'
बता दें कि पिछले महीने ओहियो में हैदराबाद का एक छात्र लापता होने के बाद मृत मिला था। इस साल अमेरिका में 11 भारतीय छात्रों कि किसी न किसी कारण से मौत हो चुकी है।