Page Loader
पाकिस्तान: हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या, सिर अलग कर नोंचा गया मांस
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई हिंदू महिला की ह्त्या

पाकिस्तान: हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या, सिर अलग कर नोंचा गया मांस

Dec 29, 2022
07:33 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सिंझोरो शहर में एक हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, महिला का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया और उसके सिर से मांस भी नोंच लिया गया था। इस खौफनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला

महिला सांसद ने की घटना की पुष्टि

पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सांसद कृष्णा कुमारी ने घटना की पुष्टि की है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) की नेता कृष्णा कुमारी ने ट्वीट करते हुए कहा, '40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उनका शव बहुत खराब हालत में मिला। उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया और दरिंदों ने सिर से मांस भी नोंच लिया।' उन्होंने महिला के गांव का दौरा कर परिजनों से मुलाकात भी की।

जांच

स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने कई लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी की है। वहीं हिंदू महिला की हत्या के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

बयान

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पाकिस्तान- भारत

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी गुरुवार को हिंदू महिला की हत्या पर टिप्प्णी की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पास मामले को लेकर फिलहाल कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है और यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। गौरतलब है कि पाकिस्तान में पहले भी हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले आते रहे हैं।

मामला

सिंध में लगातार हो रहे हैं हिंदुओं पर अत्याचार

अक्टूबर में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद कस्बे से चंद्रा मेहराज नामक हिंदू लड़की का अपहरण किया गया था। इससे पहले अक्टूबर की शुरूआत में सिंध में ही दो मुस्लिम युवकों ने एक 15 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण करके जंगल में उसका गैंगरेप किया था। इसके बाद वो नाबालिग लड़की को सड़क किनारे फेंक कर भाग गए थे। सितंबर में तीन हिंदू लड़कियों का अपहरण कर दो का इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवा दिया गया था।