Page Loader
हिजबुल्लाह ने किया अपने नए प्रमुख का ऐलान, हाशिम सफीद्दीन संभालेंगे समूह की कमान
हाशिम सफीद्दीन बना हिजबुल्लाह का नया प्रमुख

हिजबुल्लाह ने किया अपने नए प्रमुख का ऐलान, हाशिम सफीद्दीन संभालेंगे समूह की कमान

Sep 29, 2024
11:16 am

क्या है खबर?

इजरायल रक्षा बल (IDF) की ओर से शुक्रवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह पर किए गए हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। ऐसे में अब हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है। हाशेम हाशिम सफीद्दीन को अब समूह की कमान सौंपी गई है। सफीद्दीन, हसन नसरुल्लाह का चचेरा भाई है। उनकी गिनती प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और समूह के वरिष्ठ नेताओं में होती है।

परिचय

कौन है हाशिम सफीद्दीन?

हाशिम सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर कानून एन नहर में हुआ था। यह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता आया है। हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज भी बताता है। इसके साथ ही वह एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख और जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के सैन्य अभियानों की योजना बनाती है। हाशिम काली पगड़ी पहनता है। अमेरिका ने साल 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था।

पृष्ठभूमि

कैसे हुई थी नरसल्लाह की मौत?

इजरायल ने 27 सितंबर को खूफिया सूचना के आधार पर वायुसेना के विमानों से हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर लक्षित हमला किया, जो दाहियेह क्षेत्र में एक रहवासी इमारत के तल में स्थित था। इस हमले में नसरल्लाह, उसकी बेटी और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी सहित कुल 9 कमांडरों की मौत हो गई थी। IDF ने सबसे पहले उसकी मौत का दावा किया था। उसके बाद हिजबुल्लाह ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी थी।