अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, गोपनीय दस्तावेज मामले में आरोप तय
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को संभालने के मामले में कोर्ट ने आरोप तय किये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 76 वर्षीय ट्रंप पर गोपनीय दस्तावेजों को अनाधिकृत रूप से रखने, गलत बयान देने और कार्य में बाधा डालने की साजिश रचने समेत 7 आरोप तय किये गए हैं। मामले में मियामी की संघीय कोर्ट ने उन्हें 13 जून को पेश होने को कहा है।
क्या है मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में राष्ट्रपति चुनाव हराने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ते समय कई गुप्त दस्तावेज अपने साथ फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित मार-ए-लागो आवास पर ले गए थे। एक साल पहले फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने उनके घर पर छापेमारी करते हुए करीब 13,000 दस्तावेज जब्त किये थे, जिनमें से 100 को गोपनीय दस्तावेज के रूप में चिन्हित किया गया। ट्रंप के वकीलों का दावा था कि उन्होंने गुप्त दस्तावेज लौट दिये थे।
क्या हैं ट्रंप पर लगे 7 आरोप?
मामले की जांच के बाद FBI द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर 7 आरोप लगाए गए हैं। इनमें गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रख जासूसी अधिनियम का उल्लंघन करना, न्याय में बाधा डालने की साजिश रचना, गलत बयान देना, दस्तावेज या रिकॉर्ड को रोके रखना, किसी दस्तावेज या रिकॉर्ड को भ्रष्ट तरीके से छिपाना शामिल हैं। इसके अलावा ट्रंप पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर संघीय कोर्ट की ओर से आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।
मामले में क्या बोले ट्रंप?
आरोपों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बयान भी सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, 'मैं बेगुनाह इंसान हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है। मुझे कोर्ट ने पेशी के लिए समन भेजा है।' उन्होंने लिखा, 'ये वास्तव में अमेरिका के लिए एक काला दिन है। देश का तेजी से पतन हो रहा है, लेकिन हम साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।'
पिछले 2 महीने में ट्रंप पर दूसरा आपराधिक मुकदमा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ दूसरा आपराधिक मुकदमा है। इससे पहले अप्रैल में उन पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनिएल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में 4 अप्रैल को कोर्ट ने उन पर 34 आरोप तय किए थे। इसके अलावा ट्रंप को अमेरिकी लेखिका ई जीन करौल के यौन शोषण और दुर्व्यवहार मामले में भी 5 लाख डॉलर भुगतान करना होगा।
ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में लग सकता है झटका
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में 76 वर्षीय ट्रंप भी शामिल हैं। दूसरा आपराधिक मुकदमा दर्ज होने से उनके राष्ट्रपति चुनाव के अभियान को झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर गोपनीय दस्तावेज रखने के मामले में वह दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें कोर्ट 100 साल के कारावास की सजा सुना सकती है। इसके अलावा पोर्न स्टार से जुड़े मामले की मार्च, 2024 से सुनवाई होनी है।