क्या है यौन उत्पीड़न का मामला, जिसमें दोषी ठहराए गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्प ट्रंप?
न्यूयॉर्क की एक कोर्ट से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप को यौन उत्पीड़न और मानहानि के एक मामले में दोषी करार देते हुए उन पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। लेखिका ई जीन कैरल ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न और उन्हें झूठा बताकर बदनाम करने का आरोप लगाया था। आइए जानते हैं कि ये मामला क्या है, जिसमें कोर्ट ने ट्रंप को दोषी पाया है।
क्या है मामला?
लेखिका कैरल का दावा है कि ट्रंप ने 1996 में मैनहट्टन में लक्जरी बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया। कैरल ने इस मामले का खुलासा पहली बार 2019 में अपनी एक किताब में किया। वह ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 16वीं महिला हैं। उन्होंने कोर्ट में पिछले साल नवंबर में मुकदमा दायर किया था। पिछले कुछ सालों में कई महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
2 महिला गवाहों ने भी ट्रंप पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप
कोर्ट में कैरल के पक्ष में दो महिलाओं ने गवाही दी थी, जिनके साथ ट्रंप ने कई साल पहले यौन शोषण किया था। व्यवसायी जेसिका लीड्स ने कोर्ट में कहा था कि ट्रंप ने 1970 के दशक में एक फ्लाइट में उन्हें जबरदस्ती चूमने की कोशिश की थी। इसी तरह महिला पत्रकार नताशा स्टॉयनॉफ ने कोर्ट में कहा था कि 2005 में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने उन्हें बिना सहमति के चूम लिया था।
दो हफ्ते तक चली मामले की सुनवाई
मामले में न्यूयॉर्क की मैनहेट्टन फेडरल कोर्ट में दो हफ्ते तक सुनवाई चली, लेकिन इस दौरान ट्रंप कोर्ट में पेश नहीं हुए और उन्होंने आरोपों को खारिज किया। इसके बाद कोर्ट ने कैरल को क्षतिपूर्ति के रूप में 50 लाख डॉलर देने का फैसला सुनाया है। हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप को एक डिपार्टमेंटल स्टोर में कैरल का यौन उत्पीड़न करने का जिम्मेदार नहीं पाया है क्योंकि ये मामला क्रिमिनल नहीं, बल्कि सिविल कोर्ट में चल रहा था।
कैरल ने कोर्ट के फैसले पर क्या कहा?
79 वर्षीय लेखिका कैरल ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए इसे अपनी जीत करार दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपना स्वाभिमान और सम्मान वापस पाने के लिए ट्रंप के खिलाफ ये मुकदमा किया था और अब सच दुनिया के सामने आ चुका है। यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए है, जिसने दुख झेला है क्योंकि उन पर किसी ने विश्वास नहीं किया।"
कोर्ट के फैसले पर ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कोर्ट के इस फैसले पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'मुझे सच में कोई आइडिया नहीं है कि यह महिला कौन है। यह फैसला एक अपमान है।' उनके प्रवक्ता ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि यह डेमोक्रेटिक पार्टी का ट्रंप के खिलाफ एक फर्जी अभियान है, जो राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
ट्रंप की पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स मामले में भी हुई थी किरकरी
अमेरिका की पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक मामले में भी ट्रंप की खूब किरकिरी हुई थी। इसमें ट्रंप पर उनके अफेयर पर चुप रहने के लिए डेनियल्स को 2016 चुनाव से पहले 1.30 लाख डॉलर का भुगतान करने का आरोप लगा था। ट्रंप ने धनराशि का भुगतान अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के जरिए किया था। मामले में न्यूयॉर्क की मैनहेटन कोर्ट ट्रंप पर 34 आरोप तय कर चुकी है और इसमें सुनवाई जारी है।
ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में लग सकता है झटका
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में 76 वर्षीय ट्रंप भी शामिल हैं। इस मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनके राष्ट्रपति चुनाव की मुहिम को बड़ा झटका लग सकता है। पहली बार कानूनी रूप से उन्हें कोर्ट द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दोषी ठहराया गया है, जिसके बाद अब उनके खिलाफ मामले में आपराधिक मुकदमा भी चलाया जा सकता है।