अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा- बाहरी हस्तक्षेप से हुआ विमान हादसा, रूसी शहरों की उड़ानें निलंबित कीं
25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अकताऊ शहर में हादसे का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर नया खुलासा हुआ है। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप की वजह से कजाखस्तान में विमान दुर्घटना हुई है। CNN ने अजरबैजान की राज्य समाचार एजेंसी एजरटेक के हवाले से ये जानकारी दी है। बता दें कि हादसे में 2 पायलट समेत 38 लोगों की मौत हुई थी।
कंपनी ने रूसी शहरों की उड़ानें निलंबित कीं
अजरबैजान एयरलाइंस ने रूस के 7 शहरों के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहीं, पड़ोसी देश दागेस्तान ने भी ग्रोज्नी और माखचकाला के बाद अब सोची, वोल्गोग्राड, ऊफा, समारा और मिनरलनी वोडी शहरों के लिए भी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। इजरायल की एल अल एयरलाइंस ने भी तेल अवीव से मॉस्को के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। कजाक एयर ने भी अस्ताना से रूसी शहर येकातेरिनबर्ग के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
रूस पर मिसाइल हमले का शक
हादसे की वजह रूस द्वारा दागी गई मिसाइल को माना जा रहा है। WSJ के अनुसार, ब्रिटेन स्थित स्वतंत्र विमानन सुरक्षा फर्म ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस की ओर से एयरलाइंस को एक अलर्ट में कहा गया था कि विमान पर रूस ने मिसाइल दाग दी थी। अजरबैजान के एक सांसद ने भी रूस से मामले को लेकर माफी मांगने की अपील की है। हालांकि, रूस ने इन दावों को नकारा है।