LOADING...
रूस जा रहा यात्री विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त; 67 लोग थे सवार, 32 की जान बची
कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त

रूस जा रहा यात्री विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त; 67 लोग थे सवार, 32 की जान बची

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Dec 25, 2024
08:59 pm

क्या है खबर?

कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे। अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें विमान ऊंचाई से गिरता नजर आ रहा है। अभी तक 32 लोगों के बचने की खबर है।

हादसा

इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी अनुमति

खबरों के मुताबिक, उड़ान संख्या J2-8243 वाला एम्ब्रेयर 190 विमान का बाकू अजरबैजान से रवाना होने के बाद घने कोहरे के कारण रूट बदल गया। विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। जमीन पर उतरने से पहले विमान ने हवाई अड्डे के कई चक्कर लगाए थे, उसके बाद अक्तौ से 3 किलोमीटर दूर लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के जमीन पर उतरते ही उसमें आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई।

जांच

मामले की होगी विशेष जांच

कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि विमान में 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे की विशेष जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि विमान के गिरने पर 52 बचाव टीम और 11 बचाव उपकरण मौके पर पहुंच गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में विमान के पक्षी से लड़ने को भी हादसे का कारण बताया जा रहा है। अभी तक 40 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

विमान का वीडियो

Advertisement

यात्री

रूस के 16 यात्री थे सवार

कजाकिस्तान ने कहा कि विमान में 37 अजरबैजान के नागरिक थे। वहीं कजाकिस्तान के 6, किर्गिस्तान के 3 और रूस के 16 नागरिक थे। कजाकिस्तान सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है। सरकार ने कहा, "आयोग को दुर्घटना स्थल पर तुरंत जाने, दुर्घटना के कारणों की व्यापक जांच सुनिश्चित करने और मृतकों-घायलों के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।"

ट्विटर पोस्ट

हादसे का नजदीक से वीडियो

Advertisement