LOADING...
अमेरिका: टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट, 18,000 गायों की मौत
अमेरिका के टेक्सास में विस्फोट से एक डेयरी फार्म में 18,000 गायों की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@CTVnews)

अमेरिका: टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट, 18,000 गायों की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2023
11:43 am

क्या है खबर?

अमेरिका के टेक्सास में एक पारिवारिक डेयरी फार्म में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 18,000 गायों की मौत हो गई। घटना साउथफॉर्क डेयरी फार्म में घटी है। इसे अमेरिका के रिकॉर्ड में खेत में आग लगने की सबसे घातक घटना बताया जा रहा है। अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। फार्म और खेत के मालिकों और परिवार ने भी घटना पर चुप्पी साध रखी है।

हादसा

10 साल पहले ऐसी ही आग में मरे थे 65 लाख पशु

अमेरिका में सबसे पुराने पशु संरक्षण समूहों में से एक एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने खेतों की आग को रोकने के लिए संघीय कानूनों की मांग की, जो हर साल हजारों खेत और जानवरों को नुकसान पहुंचाती है। जानवरों को ऐसी आग से बचाने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं। AWI के अनुसार, टेक्सास में लगी आग मवेशियों से जुड़ी बड़ी घटना है। 2013 में ऐसी आग में लगभग 65 लाख पशु मारे गए थे, जिनमें अधिकांश मुर्गे थे।

ट्विटर पोस्ट

डेयरी फार्म का वीडियो PETA ने शेयर किया