अमेरिका: टेक्सास के डेयरी फार्म में विस्फोट, 18,000 गायों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के टेक्सास में एक पारिवारिक डेयरी फार्म में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 18,000 गायों की मौत हो गई।
घटना साउथफॉर्क डेयरी फार्म में घटी है। इसे अमेरिका के रिकॉर्ड में खेत में आग लगने की सबसे घातक घटना बताया जा रहा है।
अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। फार्म और खेत के मालिकों और परिवार ने भी घटना पर चुप्पी साध रखी है।
हादसा
10 साल पहले ऐसी ही आग में मरे थे 65 लाख पशु
अमेरिका में सबसे पुराने पशु संरक्षण समूहों में से एक एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने खेतों की आग को रोकने के लिए संघीय कानूनों की मांग की, जो हर साल हजारों खेत और जानवरों को नुकसान पहुंचाती है। जानवरों को ऐसी आग से बचाने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं।
AWI के अनुसार, टेक्सास में लगी आग मवेशियों से जुड़ी बड़ी घटना है। 2013 में ऐसी आग में लगभग 65 लाख पशु मारे गए थे, जिनमें अधिकांश मुर्गे थे।
ट्विटर पोस्ट
डेयरी फार्म का वीडियो PETA ने शेयर किया
Over 18,000 cows were killed in an explosion at this dairy farm in Texas.
— PETA (@peta) April 13, 2023
THIS is the dairy industry 💔
This tragedy could’ve been avoided if these cows weren’t being factory farmed in the first place.pic.twitter.com/lw33DUq97N