रूस के कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, यूक्रेन ने किया 9/11 जैसा हमला
रूस के तातारस्तान की राजधानी कजान में कई इमारतों पर ड्रोन से हमला हुआ है। घटना के बाद इमारतों में आग लग गई है और लोगों को बचाने का काम जारी है। अभी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक ड्रोन इमारत से टकराते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन ने किया है।
2 हवाई अड्डों पर उडानें रोकी गईं
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने कजान में 8 ड्रोन हमले किए हैं, जिनमें से 6 रहवासी इमारतों पर किए गए है। अभी तक हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। हमले के बाद रूस के कजान हवाई अड्डे पर उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। कजान के उत्तर-पूर्व में एक छोटे शहर इजेव्स्क में भी हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
कहां-कहां हुए हमले?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रोन ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन स्ट्रीट, युकोजिंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पॉजित्सिया की इमारतों को निशाना बनाया है। 2 और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया है। हमले के बाद रूस के तातारस्तान की प्रांतीय सरकार ने अगले 2 दिनों के लिए राज्य में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान किया है। कजान की एक 32 मंजिला इमारत से लोगों को निकाला जा रहा है।