डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के आरोपी का फोन खोला गया, जानिए किस तकनीक की ली मदद
क्या है खबर?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में हुए जानलेवा हमले के मामले में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को बढ़ी सफलता हाथ लगी है।
FBI हमलावर के फोन को खोलने में कामयाब हो गई है। हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उसे फोन से क्या जानकारी मिली है।
सूत्रों के अनुसार, फोन तक पहुंचने के लिए FBI ने उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया।
आइए जानते हैं फोन खोलने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
सेलेब्राइट टूल
सेलेब्राइट टूल का किया गया इस्तेमाल
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जब पेंसिल्वेनिया में फील्ड एजेंट फोन को क्रैक करने में विफल रहे तो FBI ने इसे क्वांटिको, वर्जीनिया में अपनी प्रयोगशाला में भेज दिया।
इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन के सुरक्षा शोधकर्ता कूपर क्विंटिन के हवाले से बताया है कि FBI के पास सेलेब्राइट नामक एक डिवाइस है, जो फोन से डाटा निकालने और अनलॉक करने के लिए बनाया गया है।
इजरायल की कंपनी सेलेब्राइट FBI को मोबाइल डिवाइस एक्सट्रैक्शन टूल (MDTF) देती है।
बयान
मामले को लेकर FBI ने क्या कहा?
ये टूल्स विभिन्न विक्रेताओं से आते हैं और मोबाइल डिवाइस से डाटा निकालने के लिए अलग-अलग क्षमताएं देते हैं। संभावना है कि FBI ने आरोपी का फोन अनलॉक करने में इसी टूल की मदद ली है।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने फोन के नाम और मॉडल का उल्लेख किए बिना कहा, "FBI के तकनीकी विशेषज्ञों ने शूटर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के फोन तक सफलतापूर्वक पहुंच हासिल कर ली है और वे उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विश्लेषण करना जारी रख रहे हैं।"