यूक्रेन युद्ध: भारी नुकसान से निराश रूसी सैनिकों ने अपने ही कमांडर पर चढ़ाया टैंक
क्या है खबर?
यूक्रेन के साथ युद्ध में भारी नुकसान का सामना कर रही रूस की सेना के जवान अब हतोत्साहित होते जा रहे हैं। ऐसे ही कुछ हतोत्साहित सैनिकों के अपने ही कमांडर पर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने साथियों के मारे जाने निराश सैनिकों ने अपने कर्नल के ऊपर टैंक चढ़ा दिया।
कर्नल की अभी क्या स्थिति, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। कुछ रिपोर्ट में उनके मरने तो कुछ में घायल होने की बात कही गई है।
रिपोर्ट
37वीं राइफल बिग्रेड के कर्नल यूरी मेदवेदेव पर चढ़ाया गया टैंक
द इंडिपेंडेंट के अनुसार, अपने ही सैनिकों के गुस्से का शिकार होने वाले कमांडर 37वीं गार्ड्स मोटर राइफल बिग्रेड के कर्नल यूरी मेदवेदेव हैं।
पश्चिमी अधिकारियों के अनुसार, सैनिक युद्ध में अपने साथियों के मारे जाने से दुखी थे और ऐसे ही एक सैनिक ने मेदवेदेव को टैंक के आगे देख उन पर टैंक चढ़ा दिया।
यूक्रेन की राजधानी कीव के पश्चिम में स्थित माकरीव में लड़ रही 37वीं ब्रिगेड के लगभग आधे सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।
इलाज
मेदवेदेव को इलाज के लिए बेलारूस ले जाए जाने की खबर
रिपोर्ट के अनुसार, हमले में मेदवेदेव के पैरों में गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके बेलारूस ले जाया गया।
एक पश्चिमी अधिकारी ने कर्नल के मरने का दावा भी किया, हालांकि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने अपने दावे को वापस लेते हुए कहा कि वे पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि कर्नल मेदवेदेव मारे गए हैं या घायल हैं।
वीडियो
रूस के समर्थक ने जारी किया मेदवेदेव का वीडियो
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और चेचन नेता रमजान काद्यरोव ने भी मामले में एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में मेडिकल जवानों को कर्नल मेदवेदेव को एक स्ट्रेचर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है और वे इसमें ठीक लग रहे हैं।
चेचन का एक लड़ाका उनसे पूछता है कि क्या वे ठीक हैं, जिसके जवाब में वे ठीक होने की बात कहते हैं।
चेचन लड़ाके रूस की तरफ से युद्ध में शामिल हुए हैं।
जानकारी
सबसे पहले यूक्रेन के पत्रकार ने दी थी हमले की जानकारी
मेदवेदेव पर हमले की खबर सबसे पहले यूक्रेन के पत्रकार रोमन त्सिम्बलियुक ने दी थी। बुधवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने मेदवेदेव के घायल होने की बात कही थी।
रूस का नुकसान
युद्ध में रूसी सेना का भारी नुकसान, सात जनरल मारे गए
बता दें कि यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) ने युद्ध में रूस के 7,000 से 15,000 सैनिक मारे जाने का अनुमान लगाया है।
युद्ध में रूस के सात जनरल भी मारे जा चुके हैं। युद्ध में मरने वाले सातवें रुसी जनरल याकोव रेजन्स्तेव रहे। रेजन्स्तेव वही जनरल हैं जिन्होंने यूक्रेन पर हमले के बाद चंद घंटों के अंदर युद्ध जीतने की बात कही थी।