ईरान की परमाणु सविधाओं सहित बुनियादी ढांचे पर हुआ सायबर हमला, प्रभावित हुई कई सेवाएं
मध्य-पूर्व में तनाव के बीच ईरान के सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर सायबर हमला होने की खबर आई है। इस हमले में परमाणु सुविधाएं भी शामिल हैं। इन हमलों के बीच ईरान सरकार की लगभग सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं। ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि यह हमला इजरायल के ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का बदला लेने की कसम खाने के बाद हुआ है।
फिरोजाबादी ने क्या दिया है बयान?
ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा, "ईरान सरकार का लगभग हर सेक्टर (न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका) इन साइबर हमलों से प्रभावित हुआ। इसकी वजह से अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे परमाणु संयंत्रों के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, परिवहन और बंदरगाह जैसे महत्वपूर्ण नेटवर्क पर भी साइबर हमला हुआ है। ये घटनाएं देश भर में फैले कई क्षेत्रों का एक छोटा सा हिस्सा हैं।"
इजरायल ने दी थी चेतावनी
बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागकर बड़ा हमला किया था। उसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने गत बुधवार को चेतावनी दी कि हाल ही में हुए ईरानी मिसाइल हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि उनकी जवाबी कार्रवाई घातक और आश्चर्यजनक होगी। उससे पहले इजरायल ने उत्तरी गाजा के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के खिलाफ लगातार जमीनी हमले कर उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है।