ट्रंप की विवादित नियुक्तियां: वैक्सीन-विरोधी बनेंगे स्वास्थ्य मंत्री, रक्षा मंत्री पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नई टीम को आकार देने में जुटे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इन नामों की घोषणा होते ही विवाद भी शुरू हो गए हैं। ट्रंप ने जिन लोगों को अपनी टीम में जगह दी है, उनमें से कुछ तो यौन दुर्व्यव्हार जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं ट्रंप की किन नियुक्तियों को लेकर विवाद हो रहा है।
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
फॉक्स न्यूज के एंकर और पूर्व सैनिक पीट हेगसेथ को ट्रंप ने रक्षा मंत्री बनाया है। वे यौन उत्पीड़न मामले में घिर चुके हैं। हाल ही में पुलिस ने बताया कि हेगसेथ के खिलाफ 2017 में कैलिफोर्निया में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में जांच की गई थी। हालांकि, हेगसेथ ने इन आरोपों से इनकार किया है। इसके अलावा हेगसेथ के हाथ पर बने एक 'श्वेत वर्चस्ववादी' टैटू को लेकर भी विवाद है।
स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर
ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री पद देने का ऐलान किया है। वे अपने वैक्सीन विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं और वैक्सीन को कई बीमारियों के पीछे की वजह बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वे 18,000 कर्मचारियों वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को खत्म कर देंगे। ट्रंप के इस ऐलान के बाद से ही वैक्सीन कंपनियों के शेयर के दाम गिर गए हैं।
अटॉर्नी जनरल मैट गेट्स
अटॉर्नी जनरल के लिए चुने गए मैट गेट्ज कांग्रेस सदस्य रहते हुए कदाचार के आरोपों से जूझ रहे हैं। उन पर 2017 में ऑरलैंडो में एक पार्टी में नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप हैं। अमेरिकी कांग्रेस यौन दुराचार, अवैध नशीली दवाओं के उपयोग और अभियान निधि के दुरुपयोग के आरोपों में गेट्ज के खिलाफ जांच कर रही है। हालांकि, न्याय विभाग ने पिछले साल गेट्ज के खिलाफ आरोप लगाने से इनकार कर दिया था।
खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड को ट्रंप ने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया है। 2017 में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात और रूस के लेकर उनके रुख की वजह से तुलसी आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्हें रूस का समर्थक माना जाता है और आलोचकों उन्हें रूस प्रायोजित प्रोपगैंडा फैलाने का जिम्मेदार बताते हैं। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पर हिलेरी क्लिंटन ने भी रूस और तुलसी के संबंधों पर टिप्पणी की थी।
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी
ट्रंप ने उद्यमी एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का प्रमुख बनाया है। ये विभाग नौकरशाही पर अंकुश लगाने, अनावश्यक विनियमनों को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेगा। मस्क और रामास्वामी ने सरकारी खर्च में 2 लाख करोड़ डॉलर की कटौती और सरकारी विभागों में 75 प्रतिशत तक छंटनी की बात कही है। जानकारों का कहना है कि इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भूचाल आ जाएगा।