
चीन ने अमेरिका पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया, 10 अप्रैल से होगा लागू
क्या है खबर?
चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ से जुड़ा व्यापार युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नई टैरिफ दरें 10 अप्रैल से लागू होगी।
इससे पहले चीन ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
बयान
चीन बोले- अमेरिका से बात करने को तैयार
चीन ने श्वेत पत्र में कहा, "अमेरिका टैरिफ उपायों के माध्यम से अपने व्यापार घाटे और औद्योगिक प्रतिस्पर्धा की कमी जैसी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएगा। टैरिफ वैश्विक व्यापार व्यवस्था और औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। चीन ने हमेशा यह कहा है कि चीन-अमेरिका व्यापार संबंध पारस्परिक रूप से लाभकारी हैं। बीजिंग इन समस्याओं के समाधान के लिए वाशिंगटन के साथ बातचीत करने को तैयार है।"
शेयर बाजार
फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट
खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट हुई है।
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.5 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.3 प्रतिशत और नैस्डैक-100 0.9 प्रतिशत तक गिर गया है।
एप्पल के शेयरों में भी शुरुआत में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। फोर्ड मोटर के शेयर 2 प्रतिशत, जबकि जनरल मोटर्स के एक प्रतिशत तक गिर गए हैं।
खबर लिखे जाने तक डॉव ई-मिनिस 709 अंक, एसएंडपी 500 ई-मिनिस 86.5 अंक और नैस्डैक 100 ई-मिनिस 250.75 अंक लुढ़क गया है।
WTO
चीन ने WTO में की अमेरिका की शिकायत
चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अमेरिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें चीन ने कहा कि स्थिति खतरनाक रूप से बढ़ गई है और चेतावनी दी कि चीन पर अमेरिकी टैरिफ वैश्विक व्यापार स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं।
चीन ने कहा, "प्रभावित सदस्यों में से एक के रूप में चीन इस लापरवाह कदम पर गंभीर चिंता और दृढ़ विरोध व्यक्त करता है। पारस्परिक टैरिफ व्यापार असंतुलन का समाधान नहीं है और कभी नहीं होगा।"
टैरिफ वॉर
चीन-अमेरिका में कैसे भड़क रही है 'टैरिफ जंग?'
फरवरी में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। बाद में इसे 20 प्रतिशत कर दिया गया।
2 अप्रैल को ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया।
इसके बाद ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इस तरह अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया।
इसके बाद चीन ने भी टैरिफ 34 से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया।