LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना से टूटे जस्टिन ट्रूडो, भावुक होकर बोले- समय मुश्किल भरा होगा
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी से जस्टिन ट्रूडो टूटे

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना से टूटे जस्टिन ट्रूडो, भावुक होकर बोले- समय मुश्किल भरा होगा

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से काफी टूट गए हैं। इसका जिक्र करते हुए वह अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े। उन्होंने कहा, "मैंने यह सुनिश्चित किया है कि इस कार्यालय में हर दिन कनाडाई लोगों को सबसे पहले रखूं। मैं लोगों का समर्थन करता हूं, इसीलिए यह बताने आया हूं कि हम आपके साथ हैं। इस सरकार के आखिरी दिनों में भी हम कनाडाई लोगों को निराश नहीं करेंगे।"

कनाडा

ट्रंप की टैरिफ धमकियों को लेकर क्या बोले ट्रूडो?

ट्रूडो ने ट्रंप की टैरिफ धमकियों और कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बयानबाजी के बीच लोगों से एकता बनाए रखने को कहा और कठिन समय को लेकर चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, "हमारे बीच जीत-हार की लड़ाई वास्तव में उनके (ट्रंप) लिए सिर्फ जीत होगी। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में लागू होता है।" उन्होंने कहा कि ट्रंप की टैरिफ धमकियों की वजह से कनाडा का आने वाला समय और भी मुश्किलों से भरा होगा।

बयान

रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर ट्रूडो का अंतिम दिन

अपने 9 साल के कार्यकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखने वाले जस्टिन ट्रूडो का रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर अंतिम दिन होगा। उनके पास अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। इसके बाद रविवार को सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी अपना नया नेता चुनेगा और ट्रूडो हट जाएंगे। अपनी लोकप्रियता रेटिंग में गिरावट के बीच ट्रूडो ने जनवरी में अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। उनकी सरकार काफी विवादों से घिरी रही है।

ट्विटर पोस्ट

ट्रूडो हुए भावुक