Page Loader
ट्रंप के 35 प्रतिशत टैरिफ पर कनाडा का जवाब, प्रधानमंत्री बोले- व्यवसाय की रक्षा जारी रखेंगे 
ट्रंप के 35 प्रतिशत टैरिफ पर कनाडा के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

ट्रंप के 35 प्रतिशत टैरिफ पर कनाडा का जवाब, प्रधानमंत्री बोले- व्यवसाय की रक्षा जारी रखेंगे 

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिस पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जवाब दिया है। कार्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह अपने देश के लोगों और अपने व्यवसायों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ट्रंप द्वारा लगाए गए फेंटेनाइल (मादक पदार्थ) प्रवाह के आरोप पर कहा कि कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के संकट को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

जवाब

मार्क कार्नी ने क्या कहा?

कार्नी ने एक्स पर लिखा, 'अमेरिका के साथ वर्तमान व्यापार वार्ताओं के दौरान, कनाडा सरकार ने अपने कर्मचारियों और व्यवसायों का दृढ़ता से बचाव किया है। हम 1 अगस्त की समयसीमा तक ऐसा करना जारी रखेंगे। कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के संकट को रोकने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हम दोनों देशों में लोगों की जान बचाने और समुदायों की सुरक्षा के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

प्रगति

कार्नी ने कनाडा की प्रगति पर भी प्रकाश डाला

कार्नी ने आगे लिखा, 'हम कनाडा को मजबूत बना रहे हैं। संघीय सरकार, प्रांत और क्षेत्र एकीकृत कनाडाई अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं। हम राष्ट्रीय हित में कई प्रमुख नई परियोजनाएं बनाने के लिए तैयार हैं। हम दुनियाभर में अपनी व्यापारिक साझेदारियों को मजबूत कर रहे हैं।' बता दें कि ट्रंप ने कनाडा से आयातित कई वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ किया है, जो साल की शुरुआत में लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ से अधिक है।

टैरिफ

ट्रंप ने कनाडा को जारी टैरिफ पत्र में क्या कहा है?

ट्रंप ने पत्र में लिखा, "कनाडा के साथ हमारी एकमात्र चुनौती फेंटेनाइल का प्रवाह नहीं, क्योंकि कनाडा में कई टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियां और व्यापार बाधाएं हैं, जो अमेरिका का व्यापार घाटा बढ़ाती हैं। कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। अगर कनाडा फेंटेनाइल रोके, तो शायद पत्र में बदलाव हो। हम कनाडा से 35 प्रतिशत टैरिफ वसूलेंगे।" उन्होंने धमकी दी कि अगर कनाडा अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा, तो वह उसे भी 35 प्रतिशत में जोड़ देंगे।