
BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया हमला, 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा
क्या है खबर?
बलूच लड़ाकों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। आज बलूचिस्तान के नोशकी में पाकिस्तान के सैनिकों को ले जा रही बस के पास विस्फोट होने से कम से कम 5 सैनिक मारे गए हैं और 12 घायल हुए हैं।
हालांकि, बलूच लड़ाकों ने दावा किया है कि हमले में 90 सैनिक मारे गए हैं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये एक आत्मघाती हमला था।
हमला
आत्मघाती हमलावर ने काफिले से टकराई विस्फोटक भरी गाड़ी- पुलिस
नोशकी SHO ने पाकिस्तानी अखबार डॉन से कहा, "यह घटना एक आत्मघाती हमला था। सबूतों से पता चलता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सेना के काफिले में घुसा दिया था।"
वहीं, स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने कहा कि विस्फोट से पास की एक दूसरी बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है।
BLA
BLA ने कहा- 8 बसों को निशाना बनाया
BLA ने एक बयान में कहा, "BLA की फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में RCD हाईवे पर रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई। हमले के बाद BLA के फतेह दस्ते ने एक अन्य बस को पूरी तरह घेर लिया और उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार डाला, जिससे दुश्मन के हताहतों की संख्या 90 हो गई।"