
पाकिस्तान ट्रेन अपहरण: BLA ने किया 214 बंधकों की हत्या करने का दावा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है। पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 लड़ाकों को मार गिराया है।
वहीं, अब BLA ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस में सवार पाकिस्तानी सेना के 214 जवानों का कत्ल कर दिया है, क्योंकि सरकार ने उनकी चेतावनी को नजरअंदाज किया।
BLA
BLA बोला- पाकिस्तान के जिद और अहंकार ने ली बंधकों की जान
BLA ने कहा कि उसने ट्रेन में बंधक बनाए गए सभी 214 लोगों की हत्या कर दी गई है। उसने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना की जिद और सैन्य अहंकार के कारण हुई है।
BLA ने जाफर एक्सप्रेस से बंधकों को सफलतापूर्वक छुड़ाने के पाकिस्तानी सेना के दावों का भी खंडन किया। उसने कहा कि बंधकों को युद्ध के नियमों के तहत पहले दिन ही रिहा कर दिया गया था।
बयान
पाकिस्तान जमीनी हकीकत को समझने में विफल- BLA
BLA प्रवक्ता जियानद बलूच ने कहा, "पाकिस्तान चुनावों और जमीनी हालात को समझने में असफल रहा है और पुरानी जिद और सैन्य अहंकार को बढ़ावा दे रहा है। सेना ने मारे गए लड़ाकों के शवों को अपनी जीत के रूप में पेश किया, जबकि उनका मिशन कभी भी जीवित लौटने का नहीं था। वे अंतिम गोली तक लड़ने का इरादा रखते थे।"
उन्होंने मारे गए लड़ाकों को श्रद्धांजलि भी दी।
पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना ने सभी बंधकों को छुड़ाने का किया दावा
12 मार्च की रात पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है और ऑपरेशन में 33 BLA लड़ाके मारे गए।
हालांकि, सेना ने बंधकों की रिहाई से जुड़ा कोई वीडियो या फोटो नहीं जारी किया था।
ऑपरेशन के दौरान ही क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 ताबूत भी भेजे गए थे, जिनकी तस्वीरें सामने आई थीं।
पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन करीब 60 घंटे चला था।
अपहरण
बलूच लड़ाकों ने किया था ट्रेन का अपहरण
12 मार्च को BLA लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' का बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में अपहरण कर लिया था।
लड़ाकों ने पहले धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया और फिर ड्राइवर को घायल कर ट्रेन का अपने कब्जे में कर लिया।
हमले के वक्त ट्रेन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना के करीब 200 सैनिक सवार थे। BLA ने अपहरण का वीडियो भी जारी किया था।