
बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने बुलाई सलाहकार परिषद की आपात बैठक, पद नहीं छोड़ने की अटकलें
क्या है खबर?
बांग्लादेश में चल रही सियासी उथल-पुछल के बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सलाहकार परिषद की आपात बैठक बुलाई है।
यूनुस ने ये कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब सेना और अंतरिम सरकार के बीच तनातनी की खबरे हैं।
दूसरी ओर, यूनुस फिलहाल अंतरिम सरकार के मुखिया बने रहेंगे। पहले खबरें थीं कि यूनुस पद छोड़ सकते हैं, लेकिन अंतरिम सरकार में योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने इनका खंडन किया है।
बैठक
यूनुस राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगे
समाचार एजेंसी PTI ने UNB समाचार एजेंसी के हवाले से कहा है यूनुस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक के तुरंत बाद सलाहकारों (मंत्रियों) के साथ बैठेंगे। रिपोर्ट में प्रक्रिया से परिचित एक अनाम अधिकारी के हवाले से ये बात कही गई है।
यूनुस आज शाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं संग बैठक करेंगे। हालांकि, बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है।
बयान
पद पर बने रहेंगे यूनुस- योजना सलाहकार
योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने कहा, "प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार में बने रहेंगे, जो अपनी सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह इस्तीफा देंगे। अन्य सलाहकार भी बने रहेंगे। हमें जिम्मेदारियां दी गई हैं और हम उन्हें पूरा करने के लिए यहां हैं।"
इससे पहले आज यूनुस ने बंद कमरों में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति समेत एक के बाद एक कई बैठकें कीं।
चुनाव
चुनाव की मांग कर रही है सेना और राजनीतिक पार्टियां
पिछले साल शेख हसीना के तख्तापलट के बाद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बांग्लादेश को संभाल रही है। पहले यूनुस ने जल्द चुनावों का वादा किया था, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं।
यूनुस अगले साल चुनाव कराना चाहते हैं, लेकिन सेना और राजनीतिक पार्टियां किसी भी हालत में इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।
हाल ही में सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा था कि चुनाव दिसंबर तक होना चाहिए।
इस्तीफा
खबरों में दावा- यूनुस पद छोड़ने पर विचार कर रहे
एक दिन पहले खबरें आई थीं कि यूनुस पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के प्रमुख नाहिद इस्लाम ने कहा था, "हम सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबरें सुन रहे हैं। इसलिए मैं इस पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने गया था। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि जब तक राजनीतिक पार्टियां सहमति नहीं बना लेती, वह काम नहीं कर पाएंगे।"