
पाकिस्तान ट्रेन अपहरण: 190 लोग छुड़ाए गए, 30 आतंकवादी ढेर; लड़ाकों ने बम लगे जैकेट पहने
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अपहरण किए जाने के बाद आज दूसरे दिन बचाव अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों ने कम से कम 190 यात्रियों को बचा लिया है और 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी भी 59 लोग आतंकवादियों के कब्जे में हैं।
सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकी महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
लड़ाके
बचाव अभियान को मुश्किल बना रहे बम लगे जैकेट पहने लड़ाके
रेडियो पाकिस्तान ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि हमलावरों ने 3 अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों का कहना है कि इस वजह से बचाव अभियान को अत्यंत सावधानी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने निर्दोष बंधकों के करीब आत्मघाती हमलावरों को तैनात किया है, जो विस्फोटक जैकेट पहने हुए हैं।
घायल
37 घायलों को इलाज के लिए भेजा गया
सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है कि 37 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। इस बीच क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना द्वारा 100 से ज्यादा ताबूत लाए जाने की तस्वीर सामने आई है।
अभी मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। इनमें ट्रेन चालक और 8 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
बयान
क्या बोले रिहा किए गए बंधक?
बचाए गए यात्रियों में से एक ने कहा, "गोलीबारी हुई, लेकिन अल्लाह की कृपा से सेना और सुरक्षा कर्मियों ने हमें सुरक्षित निकाल लिया।"
अपनी मां के साथ ट्रेन में सवार मोहम्मद बिलाल ने AFP से कहा, "मैं यह बताने के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि हम कैसे बच निकलने में कामयाब रहे। यह बहुत भयानक था।"
एक महिला ने कहा, "हम बैठे थे, तभी अचानक धमाका हुआ और हमें बाहर निकलने का आदेश दिया गया।"
आपातकाल
बलूचिस्तान के अस्पतालों में आपातकाल लागू
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सभी संस्थाओं को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है।
घटनास्थल पर राहत ट्रेन भेजी गई है। सिबी और सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
सभी चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में बुलाया गया है और कई वार्ड खाली कराए गए हैं।
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सूचना डेस्क स्थापित किया गया है।
घटना
कब और कैसे हुआ ट्रेन का अपहरण?
12 मार्च को BLA लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' का बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में अपहरण कर लिया था।
लड़ाकों ने पहले धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया और फिर ड्राइवर को घायल कर ट्रेन का अपने कब्जे में कर लिया।
हमले के वक्त ट्रेन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना के करीब 200 सैनिक सवार थे।
BLA ने अपहरण का वीडियो भी जारी किया है।