
पाकिस्तान में कैसे अगवा हुई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन? बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जारी किया वीडियो
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ट्रेन को अगवा करते दिखाया गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे BLA और हक्काल मीडिया की ओर से जारी किया गया है।
वीडियो में ट्रेन को चारों तरफ पत्थर और रेत से घिरे पठार इलाके में अगवा करते दिखाया गया है। पाकिस्तान सेना ने अभी वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
आतंक
क्या दिखाया गया है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जा रही है, तभी पटरी पर तेज धमाका होता है। जहां धमाका हो रहा है, उसके ठीक थोड़ी दूर पर BLA उग्रवादी बैठा दिख रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया है, जिसे पटरियों के बीच में बिछाया गया था।
आगे वीडियो में ट्रेन के बाहर काफी भीड़ दिख रही है, जो बंधक बताए जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान में ट्रेन अगवा करने का वीडियो
Latest from #BLA
— Gidroshian Baloch گِدروشین بلوچ (@AzaadBalach) March 12, 2025
Visuals of the Attack and Seizure of Jaffar Express by Baloch Liberation Army pic.twitter.com/WDiPGEi1TY