अमेरिकाः मेडिकल पर मिल सकेगी गर्भपात की गोली, सरकार ने दी मंजूरी
अमेरिका में मेडिकल दुकानों पर गर्भपात की दवा बेचने की मंजूरी दे दी गई है। यह आदेश तब दिया गया है जब पिछले साल एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार को खत्म कर दिया था। खाद्य और औषधि प्रशासन के आदेश के मुताबिक, अब गर्भपात के लिए जरूरी दो दवाओं में एक मिफेप्रिस्टोन उन राज्यों की खुदरा दुकानों पर मिल सकेगी, जहां गर्भपात की अनुमति है।
डॉक्टर की लेनी होगी अनुमति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्भपात की दवा खरीदने के लिए डॉक्टरों की सलाह लेनी होगी। फार्मेसी को दवा बिक्री से पहले प्रमाण पत्र प्राप्त हासिल करना होगा। पहले यह दवा फार्मेसी से मेल के जरिए या फिर अधिकृत डॉक्टर या क्लीनिक से ली जा सकती थी। आदेश का अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने स्वागत किया है। गर्भपात दवा की मांग अमेरिका में तब से उठ रही थी जब से सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार पर रोक लगा दी थी।