अमेरिका: न्यूयॉर्क में मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, उपद्रवियों ने तोड़ी थी
अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के क्विंस काउंटी में हिंदू मंदिर के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार मौजूद रहीं। मेयर एडम्स ने एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हम एक साथ यह कहने को खड़े हैं कि हमारे शहर में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। हम न्याय के उन मूल्यों का प्रतीक हैं जिसके लिए गांधीजी ने अपना जीवन दिया।'
2022 में तोड़ी गई थी प्रतिमा
अगस्त 2022 में साउथ रिचमंड हिल स्थित तुलसी मंदिर के बाहर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था। उपद्रवियों ने प्रतिमा को 3 अगस्त और 16 अगस्त को 2 बार नुकसान पहुंचाया। 6 आरोपी रात में करीब 1:30 बजे आए थे और आदमकद मूर्ति को तोड़ते हुए उसमें गांधी के लिए अपशब्द लिखे थे। उस समय जेनिफर राजकुमार ने घटना की निंदा की थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।