अमेरिका: न्यू ऑरलियन्स के हमलावर का बड़ा विस्फोट करने का था इरादा, लगाए थे IED बम
क्या है खबर?
अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में नए साल की रात जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाने वाले पूर्व सैनिक के विषय में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार का इरादा बड़ा विस्फोट करने का था।
हमलावर ने 2 जगह पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए थे, जिसको उड़ाने के लिए रिमोट डेटोनेटर अपने पास रखा था।
खुलासा
बर्फ के डिब्बे में रखे थे बम
राष्ट्रपति बाइडन ने बताया FBI ने पुष्टि की है कि हमलावर ने ही भीड़ में ट्रक घुसाने से पहले फ्रेंच क्वार्टर में 2 नजदीकी स्थानों पर बर्फ के डिब्बों में विस्फोटक लगाए थे और उसके वाहन में उन 2 बर्फ के बक्सों को उड़ाने के लिए एक रिमोट डेटोनेटर था।
FBI की ओर से हमलावर जब्बार की कुछ CCTV फुटेज जारी की गई है, जिसमें वह बम लगाते हुए दिख रहा है। एजेंसी ने बम बरामद कर लिए हैं।
विस्फोट
दोनों डिवाइस सुरक्षित
FBI के अधिकारियों ने बताया कि बम तकनीशियनों ने डिब्बों में 2 IED बरामद किए, जिसमें एक बोरबन और ऑरलियन्स स्ट्रीट के क्रॉस-सेक्शन और दूसरा बोरबन और टूलूज़ स्ट्रीट के चौराहे पर लगाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जब्बार के वीडियो से पता चलता है कि वह इस्लामिक स्टेट का समर्थन करता था, उसने पिछले साल गर्मियों से पहले आतंकवादी समूह में शामिल होने का दावा किया था।
वह विश्वासियों और नास्तिकों के बीच युद्ध में विश्वास करता था।
घटना
क्या है घटना?
1 जनवरी को न्यू ऑरलियन्स में फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट के बीचों-बीच नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ट्रक चालक ने वाहन चढ़ा दिया और गोलीबारी की।
घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस से साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया, जिसकी पहचान जब्बार के रूप में हुई।
घटना से पहले लास वेगास में एक विस्फोट हुआ था।
पहचान
कौन है शम्सुद्दीन जब्बार?
हमलावर शम्सुद्दी जब्बार (47) 2007 से 2015 तक सेना में रहा और जुलाई 2020 तक सेना रिजर्व में सेवा दी। वह एक बार अफगानिस्तान में भी तैनात रहा।
उन्होंने स्टाफ सार्जेंट के पद से इस्तीफा दिया। जब्बार मानव संसाधन विशेषज्ञ और सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ थे। उनका आचरण अच्छा था, जिसके लिए उनको कई पदक मिले थे।
जब्बार की पूर्व पत्नी के पति ने बताया कि हाल में आरोपी ने इस्लाम धर्म अपनाया और अजीब व्यवहार करने लगा था।