अमेरिका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के चार्टर विमानों के आगमन पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने पाकिस्तानी पायलटों के प्रमाणपत्रों को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा जताई गई चिंता के बाद यह कदम उठाया है। अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने भी PIA के संचालन को छह महीनों तक रोक दिया है। दरअसल, एक जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के लगभग एक तिहाई पायलट फर्जी लाइसेंस के आधार पर नौकरी कर रहे हैं।
PIA ने की प्रतिबंधों की पुष्टि
वहीं पाकिस्तान के टेलीविजन चैनल जियो न्यूज ने खबर दी है कि PIA ने अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि वह एयरलाइंस में चल रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेगी।
पाकिस्तान के 40 प्रतिशत पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस
पाकिस्तान के पायलटों की योग्यता पर पहली बार सवाल नहीं उठे हैं। इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के एक लगभग एक तिहाई पायलट फर्जी लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। मई में कराची में हुई एक विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट संसद में पेश करते हुए उड्डयन मंत्री सरवर खान ने कहा कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस में 40 प्रतिशत पायलट फर्जी लाइसेंस के दम पर विमान उड़ा रहे हैं।
सैकड़ों पायलटों ने कभी-कभार ही विमान उड़ाया
गल्फ न्यूज़ के अनुसार, उड्डयन मंत्री ने अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश की 860 सक्रिय पायलट हैं। इनमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA), सेरेन एयर और एयर ब्लू पायलट भी शामिल हैं। जांच में 262 पायलटों ने लाइसेंस के लिए किसी दूसरे को परीक्षा में बिठाया था। चार की तो डिग्री ही फर्जी हैं। इनके पास उड़ान का उचित अनुभव भी नहीं था। 40% फर्जी लाइसेंस धारकों में सैकड़ों ने तो कभी-कभार ही विमान उड़ाया है।
वियतनाम ने भी पाकिस्तानी पायलटों को हटाया
हाल ही में वैश्विक एयरलाइंस संस्था AITA ने कहा था कि पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के पायलटों के लाइसेंस में अनियमितताएं पाई गई हैं, जो सेफ्टी कंट्रोल में गंभीर चूक है। इसके बाद पाकिस्तान ने बीते सप्ताह कहा था कि वो उन 262 एयरलाइन पायलटों को हटा रहा है जिनके विश्वसनीयता फर्जी हो सकती है। बता दें कि अमेरिका और यूरोप के अलावा वियतनाम के विमानन प्राधिकरण ने भी स्थानीय एयरलाइंस में काम कर रहे पाकिस्तानी पायलटों को हटा दिया है।
PIA को सस्पेंड करने की भी उठ रही मांग
बीबीसी के मुताबिक, वैश्विक नियामकों ने चिंता जताने के बाद संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान ने भी पाकिस्तानी मूल के पायलटों को फर्जी लाइसेंस मामले की वजह से हटाने का फैसला किया है। कुवैत एयरलाइन ने अपने यहां काम करने वाले सभी सात पाकिस्तानी पायलटों और इंजीनियरों के साथ-साथ हैंडलिंग स्टाफ को हटा दिया है। कई विशेषज्ञ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए PIA को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।