अल-जवाहिरी की मौत के बाद कौन बना अलकायदा का प्रमुख, स्पष्ट नहीं- अमेरिका
अमेरिका की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के उत्तराधिकारी को लेकर संशय जाहिर किया है। अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल अमेरिकी छापे के दौरान अल-जवाहिरी की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बनाया गया, ये अस्पष्ट है। बता दें कि 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पिछले साल जवाहिरी को भी अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले में मार गिराया गया था।
क्या बोले अमेरिकी अधिकारी?
अमेरिका राष्ट्रीय आंतकरोधी केंद्र की निदेशक क्रिस्टीन अबिजैद ने एक कार्यक्रम में कहा, "यह सवाल अलकायदा के लिए है। उसने खुद इसका जवाब नहीं दिया कि जवाहिरी के बाद उसका प्रमुख कौन होगा।" क्रिस्टीन ने वाशिंगटन में जवाहिरी के बाद अलकायदा का उत्तराधिकार कौन सवाल के जवाब में यह बात कही। रॉयटर्स के मुताबिक, अलकायदा के नए प्रमुख के तौर पर मिस्र के पूर्व सैन्य अधिकारी सैफ-अल-अदेल का नाम लिय जाता है, जिस पर अमेरिका ने ईनाम घोषित किया है।