
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, अब तक 800 से अधिक की मौत
क्या है खबर?
अफगानिस्तान का पूर्वी कुनार प्रांत सोमवार तड़के भूकंप के झटकों से थर्रा गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने राजधानी काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भूकंप से अब तक 800 से अधिक की जान गई है, जबकि 2,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप
इन जिलों में सबसे अधिक हताहत
प्रवक्ता ने बताया कि कुनार प्रांत के नुर्गल, सावकी, वाटपुर, मनोगी, चौके और चापा दारा में सबसे अधिक हताहत नागरिक हैं। सरकार के मुताबिक, कुनार प्रांत में तीन गांव तबाह हो गए। सभी प्रभावित इलाकों में बचाव टीम पहुंच गई है। लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने अभी मृतकों और घायलों की संख्या को अंतिम नहीं बताया है, इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है क्योंकि दूर-दराज के इलाकों से अभी संवाद किया जा रहा है।
झटका
लगातार आए 2 भूकंप
मंत्रालय ने बताया कि भूकंप से भूस्खलन भी हुआ है, जिससे सावकी और नूर गुल जिले में सड़के अवरुद्ध हैं, जिससे प्रभावित इलाकों तक बचाव टीम नहीं पहुंच पा रही है। अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर लिखा, 'भूकंप से पूर्वी प्रांतों में जान-माल की हानि हुई है। स्थानीय अधिकारी और निवासी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।' USGS के अनुसार, बड़े भूकंप के बाद उसी क्षेत्र में 5.2 तीव्रता वाले 2 अन्य भूकंप भी आए थे।
जानकारी
2023 में भी आया था घातक भूकंप
अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को भी 6.3 तीव्रता का घातक भूकंप आया था। उस समय तालिबान सरकार ने 4,000 लोगों के मारे जाने की संभावना जताई थी। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने 1,500 मौत का आंकड़ा दिया था।
चिंता
भारत ने चिंता जताई
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में आए भूकंप को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप ने गहरी चिंता पैदा कर दी है। हम अफगान लोगों के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करते हैं क्योंकि वे इस आपदा से जूझ रहे हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में सहायता प्रदान करेगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हमारी प्रार्थनाएं।'
ट्विटर पोस्ट
भूकंप का दृश्य
The intensity of the earthquake was strong in #Kunar #Afghanistan. They will need urgent help. pic.twitter.com/JJM6s3ZGbK
— Khalyla Harito (@KhalylaHarito) August 31, 2025