
रूस के हमले से यूक्रेन में 16 कैदियों की मौत, वोलोडिमीर जेलेंस्की ने की निंदा
क्या है खबर?
रूस की ओर से सोमवार को यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरिज्जिया क्षेत्र की एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 16 कैदियों की मौत हो गई और 80 से अधिक अन्य घायल हो गए। यूक्रेन की राज्य आपराधिक कार्यकारी सेवा ने इस हमले और मौतों की पुष्टि की है। इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने इसे नागरिकों के लिए बनी एक जेल पर जानबूझकर किया गया हमला बताते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।
हमला
रूस ने दागे 37 ड्रोन
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने 2 इस्कैंडर-M बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ 37 स्ट्राइक ड्रोन और नकली UAV से हमला किया था। इस दौरान यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 32 ड्रोनों को रोक लिया या उन्हें निष्क्रिय कर दिया। हालांकि, अन्य घातक हमलों में 16 कैदियों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। सेना ने बताया घायल 80 कैदियों में से 47 को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
निंदा
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की हमले की निंदा
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के हमले को नागरिकों के लिए बनी एक जेल पर जानबूझकर किया गया हमला करार देते हुए उसकी निंदा की है। उन्होंने कहा, "जापोरिज्जिया क्षेत्र की जेल पर हुआ हमला आकस्मिक नहीं था। रूस ने लोगों की जान लेने के लिए जानबूझकर यह हमला किया है। अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रूस को और हत्या करने से रोकने और शांति स्थापित करने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।"