अमेरिका: चार बहनों ने मिलकर बनाया 'सबसे लंबी उम्र' तक जीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनिया की अनोखी चीजों, कारनामों और उपलब्धियों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड कुदरती ही बन जाते हैं।
अमेरिका में रहने वाली चार बहनों को कुदरत ने लंबी उम्र का तोहफा दिया और अब वो दुनिया की सबसे अधिक उम्र वाली बहनें बनकर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।
कुल 389 साल की उम्र वाली चार बहनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
उम्र
चारों बहनों की उम्र 92 साल के पार
इंग्लैंड के रटलैंड में पैदा हुईं जॉनसन बहनें अगस्त, 2022 में रिकॉर्ड दर्ज कर दुनिया की सबसे लंबी उम्र वाली बहनें बन चुकी हैं।
इनकी उम्र को जोड़ दिया जाए तो ये 389 साल और 197 दिन की हो चुकी है। ये खुद में ही एक रिकॉर्ड है।
चारों बहनों की अलग-अलग उम्र की बात करें तो आर्लोवीन जॉनसन ओवरस्केई (101), मार्सिन जॉनसान स्कली (99), डोरिस जॉनसान गौदिनीर (96) और ज्वेल जॉनसन बेक (93) की हो चुकी हैं।
बॉन्ड
अलग-अलग होने के बावजूद भी है बहनों में बेहतरीन बॉन्ड
चारों बहनें अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में रहती हैं, लेकिन फिर भी चारों के अंदर एक-दूसरे के लिए प्यार और स्नेह कभी कम नहीं हुआ।
वो आपस में फोन से बातचीत करके एक दूसरे का हाल-चाल लेती रहती हैं और हर साल गर्मियों में एक बार जरूर मिलती हैं।
चारों बहनें एक-दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन फिर भी उनके बीच बेहतरीन और कमाल की बॉन्डिंग है।
रिकॉर्ड
जॉनसन बहनों ने मिलकर तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, जब इन चारों बहनों से पूछा गया कि कौन सी चीज ने उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया था? इस पर गौदिनीर ने कहा, "हम अभी तक जिंदा हैं और यह खुद में ही एक बड़ी बात है।"
इससे पहले साल की शुरुआत में ही गोबेल परिवार के भाई-बहनों ने 383 साल की कुल उम्र का रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे अब जॉनसन बहनों ने मिलकर तोड़ दिया है।
अन्य रिकॉर्ड
सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के खिताब में इनके नाम शामिल
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति फ्रांस की ल्यूसिल रैंडन हैं, जिनकी उम्र 118 साल और 73 दिन है। ल्यूसिल 'सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जीवित (महिला)' खिताब की रिकॉर्ड धारक हैं।
वहीं, सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति (पुरुष) जुआन विसेंट पेरेज मोरा हैं, जो 113 साल और 124 दिन के हैं। जुआन वेनेजुएला के रहने वाले हैं।
इसके अलावा, जीन कैलमेंट 122 तक जीवित रहने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे।