रूस: इस महिला के पास है दुनिया की सबसे बड़ी नर बिल्ली, जानिए कितनी है लंबाई
क्या आपने कभी ऐसी बिल्ली देखी है, जिसकी लंबाई 4 साल के बच्चे जितनी हो? शायद नहीं। रूस की रहने वाली यूनिया मिनिना नामक महिला के पास एक ऐसी सफेद रंग बिल्ली है और उसका नाम केफिर है। यूनिया का कहना है कि केफिर एक नर बिल्ली है और जब वह अपने पिछले पंजों पर खड़ा होता है तो हाइट यूनिया की 4 साल की बेटी जितनी लगती है। आइए बिल्ली के बारे में विस्तार से जानें।
सोशल मीडिया सुपरस्टार है केफिर
केफिर की मौजूदगी सिर्फ उनके घर तक ही सीमित नहीं है। उन्हें सोशल मीडिया पर हजारों लोग पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं। यूनिया अक्सर अपने इंस्टाग्राम और टिक-टॉक अकाउंट पर केफिर की वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 74,000 फोलोवर्स हैं। यूनिया ने साल 2020 में एक छोटे बिल्ली के बच्चे के रूप में केफिर खरीदा था और अब वह 3 साल का हो गया है।
यहां देखिए केफिर की वीडियो
दरवाजा खोलना तक जानता है केफिर
यूनिया द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में केफिर को अपने पंजे से एक दरवाजे के नजदीक आकर झुकते हुए देखा गया और उसने हैंडल पर पंजा मारकर दरवाजा भी खोल दिया। इसके बाद वह घर के बड़े से आंगन में लोट-पोट होता है, पेड़ों पर चढ़ता है, कुर्सियों पर चढ़ जाता है और चारों ओर घूमता है। इस वीडियो को 42,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2,700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
केफिर का आंगन में खेलते हुए वीडियो
मेन कून नस्ल का है केफिर
मेन कून दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू बिल्ली की नस्ल है। ये बिल्लियां मुख्य रूप से अपने आकर्षक आचरण के लिए जाने जाती हैं और एक मीटर तक लंबी हो सकती हैं। यूनिया के अनुसार, उनकी बिल्ली का विकास अभी तक पूरा नहीं हुआ है क्योंकि उसकी नस्ल आमतौर पर 3-4 साल तक बढ़ती रहती है। इसलिए हो सकता है कि केफिर की लंबाई अभी और बढ़ जाए।
केफिर को पहली बार साल 2022 में मिली थी प्रसिद्धि
साल 2022 में केफिर ने सामान्य मेन कून आकार को पार करते हुए 28 पाउंड वजन करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें कि मेन कून मादा बिल्लियों का वजन लगभग 12 पाउंड होता है, जबकि नर का वजन लगभग 18 पाउंड होता है। यूनिया ने बताया कि वह न केवल दिखने में बड़ा हो गया, बल्कि वह बहुत होशियार भी है और हमेशा शांत व्यवहार में रहता है।