अर्जेंटीना की यह महिला जवान दिखने के लिए चढ़वाना चाहती है अपने बेटे का खून
क्या है खबर?
इन दिनों महिलायें विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोसीजर करवाती हैं, ताकि उनकी सुंदरता बरकरार रहे और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सके।
हालांकि, खूबसूरत दिखने की सनक कुछ लोगों को अजीबोगरीब कदम उठाने पर मजबूर कर देती है। ऐसा ही कुछ अर्जेंटीना की रहने वाली एक महिला के साथ हो रहा है।
वह अपनी उम्र घटाने की कोशिश में अपने 23 वर्षीय बेटे का ही खून चढ़वाने का इरादा रखती हैं।
मामला
उम्र घटाने के लिए करवाती हैं विभिन्न सौंदर्य प्रक्रियाएं
इस महिला का नाम मार्सेला इग्लेसियस है, जो वर्तमान में 47 साल की हैं। लोग उन्हें उनकी सुंदरता के कारण 'मानव बार्बी' कहकर भी पुकारते हैं।
उन्होंने अपने जीवन में कई विवादित सौंदर्य प्रक्रियाएं अपनाई हैं, जिनके कारण वह सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अब वह अपने बेटे रॉड्रिगो का खून अपने शरीर में चढ़वाना चाहती हैं, जिससे उनकी त्वचा जवान दिखाई दे। इतना ही नहीं, वह एक अन्य अजीब प्रक्रिया का भी सहारा लेने की योजना बना रही है।
चर्बी
चेहरे पर लगवाएंगी किसी अन्य व्यक्ति की चर्बी
आपको जानकार हैरानी होगी कि मार्सेला अब किसी अनजान व्यक्ति के शरीर की चर्बी को अपने चेहरे और शरीर में भरवाने वाली हैं।
इसके लिए उन्होंने अब तक करीब 9.66 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं ।
मार्सेला ने कहा, "मैं इस नए उपचार के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, क्योंकि यह आपकी खुद की चर्बी को बहाल करने का सबसे प्राकृतिक तरीका है। इसने मुझे और अधिक युवा दिखने में मदद मिलेगी।"
प्रक्रियाएं
सौंदर्य प्रक्रियाओं पर खर्च कर चुकी हैं 95 लाख रुपये
मार्सेला ने अब तक कई सौंदर्य प्रक्रियाएं अपनाई हैं, जिन पर उन्होंने 95 लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
वह त्वचा में चमक लाने के लिए अपने चेहरे, हाथों और पैरों पर रासायनिक पदार्थ का इंजेक्शन लगवाती हैं।
उन्होंने अपने पैरों पर 2, माथे पर एक और हाथों पर भी एक उपचार करवाया है।
मार्सेला कहती हैं, "मैं अपने शरीर को प्रतिक्रिया करते हुए देख पाती हूं। इन प्रक्रियाओं के परिणाम तुंरत दिखते हैं, जो मुझे खुशी देते हैं।"
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया स्टार हैं मार्सेला
बता दें कि मार्सेला पेशे से एक इन्फ्लुएंसर हैं और अपना खुद का व्यवसाय भी करती हैं। वह IV, वेलनेस इंजेक्शन, विटामिन और क्रीम आदि पर हर महीने 83 हजार रुपये खर्च करती हैं।
इनके साथ-साथ वह अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं और केवल पौष्टिक चीजें ही खाती हैं। उनका कहना हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पसंद करते हैं।
हालांकि, कई लोग उनकी निंदा भी करते हैं और उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हैं।