ब्रिटेन: पिता के बाद बेटी ने बनाया दुनिया में सबसे तेज खिड़की साफ करने का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
क्या आपने कभी सोचा है कि खिड़की साफ करने से जुड़ा विश्व रिकॉर्ड भी होता है? शायद नहीं।
हालांकि, ब्रिटेन की रहने वाली 33 वर्षीय एलिसिया बरोज नामक महिला ने महज 16.13 सेकंड में 114.3*114.3 सेमी (45*45 इंच) की खिड़कियां साफ करके 'दुनिया की सबसे तेज विंडो क्लीनर' के रूप में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिकॉर्ड
कहां बनाया गया यह रिकॉर्ड?
एलिसिया पेशे से खिड़कियां साफ करना वाली नहीं हैं, बल्कि ऑटोमोटिव उद्योग में काम करती हैं।
उन्होंने 13 मार्च को मैनचेस्टर क्लीनिंग शो में अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एक लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए एलिसिया ने बताया कि वह अपने पिता टेरी बरोज को खिड़की साफ करने की प्रतिस्पर्धा करते और उन्हें शीर्ष पर पहुंचते हुए देखकर बड़ी हुई हैं।
जानकारी
एलिसिया के पिता के नाम भी हैं कई रिकॉर्ड
एलिसिया ने कहा, "मैं कभी-कभी अपने पिता के साथ लंदन जाती थी और उन्हें काम करते हुए देखती थी। इसके अतिरिक्त मैं खिड़की सफाई शो में भाग लेती थी, जो फेडरेशन ऑफ विंडो क्लीनर्स द्वारा आयोजित किए जाते थे।"
बता दें कि टेरी ने साल 1997 के बाद से पुरुषों की श्रेणी में कई बार सबसे तेजी से खिड़की साफ करने के रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका हालिया रिकॉर्ड साल 2009 का है।
बयान
विश्व रिकॉर्ड बनाकर काफी खुश हैं एलिसिया
एलिसिया ने साल 2019 में एक सफाई शो में महिला श्रेणी में खिड़की साफ करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई।
एक बच्चे की मां एलिसिया का कहना है कि उस समय वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थीं और सोच लिया था कि वह अपने पिता जैसे कभी भी तेजी से खिड़की साफ नहीं कर पाएंगीं, लेकिन अब उनके पास अपने पिता के समान रिकॉर्ड है।
अन्य विश्व रिकॉर्ड
नाइजीरिया की महिला ने 55 घंटे में 90 लोगों का इंटरव्यू लेकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
पिछले महीने नाइजीरिया की क्लारा चिजोबा क्रोनबोर्ग नामक सोशल मीडिया इंटरप्रेन्योर ने 55 घंटे 24 सेकंड में 9- लोगों का इंटरव्यू लेकर सबसे लंबे समय तक इंटरव्यू लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
यह रिकॉर्ड प्रयास स्पेन के शहर मार्बेला में एक नौका डेक पर हुआ।
इंटरव्यू के दौरान बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि सभी अतिथियों ने अपने संबंधित क्षेत्र में सफलता कैसे हासिल की।