बिस्किट अब सिर्फ खाइये ही नहीं, इनसे मिठाई भी बनाइये; देखें वीडियो
क्या है खबर?
दिवाली के मौके पर लोग अपने-अपने घरों में तरह-तरह की मिठाइयां बना रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब खाने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बिस्किट की मिठाई बनाते हुए नजर आ रही है।
युवती ने मिठाई बनाने के लिए कोई और नहीं बल्कि क्रैकजैक बिस्किट का इस्तेमाल किया, जिनका स्वाद थोड़ा मीठा और थोड़ा नमकीन होता है।
इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं।
विधि
युवती ने इस तरह बनाई मिठाई
बिस्किट से मिठाई बनाने का युवती का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है।
इसमें युवती ढेर सारे क्रैकजैक बिस्किट को बेलकर उसका पाउडर बना लेती है। इसके बाद वह दूध उबालती है और फिर उसमें बिस्किट के पाउडर को डालकर चलाती है।
अब महिला बिस्किट के मिश्रण में घी और कटे हुए मेवे डालकर चलाती है।
आखिर में महिला एक बर्तन में मिश्रण को अच्छे से फैलाकर उसे चाकू से बर्फी के आकार में काट देती है।
वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
एक्स पर इस वीडियो को 8 नवंबर को साझा किया गया और अभी तक इसे लगभग 1,000 बार देखा जा चुका है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'क्रैकजैक बर्फी खा लो दोस्तों। स्वीट भी साल्टी भी। हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।'
फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Krackjack barfi khalo doston!
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) November 8, 2023
Sweet bhi Salty bhi🙈🙈🙈 pic.twitter.com/L6afuqLUbD
टिप्पणी
वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इससे अच्छा तो सिर में 2-3 गोली मार देती। कम से कम ये खाना तो नहीं पड़ता।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये देखने के बाद अब मुझे क्रैकजैक बिस्किट बिल्कुल भी नहीं पसंद।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! खाने पर कुछ तो दया करो।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब तक कुछ भी खाने वाले इंसान दुनिया में रहेंगे, तब तक ऐसे कुछ भी बनाने वाले प्राणी भी रहेंगे।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
बिस्किट के पकौड़े की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले बिस्किट सैंडविच पकौड़े का वीडियो वायरल हुआ था, जो कि गुजरात का बताया गया था।
उसमें एक महिला 2 बिस्किट के बीच मसालेदार आलू का मिश्रण लगाती है। इसके बाद वह बिस्किट को बेसन के घोल में डुबोकर गर्म तेल में फ्राई कर देती है।
इसे देखकर यजूर्स का मन खराब हो गया था और उन्होंने इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की जमकर आलोचना की थी।