Page Loader
अब आए 'बिस्किट के पकौड़े', वीडियो देखकर बिगड़ा लोगों का स्वाद!
बिस्किट के पकौड़े का वीडियो हुआ वायरल

अब आए 'बिस्किट के पकौड़े', वीडियो देखकर बिगड़ा लोगों का स्वाद!

लेखन गौसिया
Nov 04, 2023
04:06 pm

क्या है खबर?

आपने सोशल मीडिया और असल जिंदगी में अभी तक कई अजीबोगरीब खाने के उदाहरण देखे होंगे। इनमें 2 अलग-अलग व्यंजनों को मिलाकर एक डिश तैयार कर दी जाती है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला बिस्किट सैंडविच पकौड़े बनाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का तो सिर ही घूम गया है।

रेसिपी

बिस्किट सैंडविच पकौड़े बनाने का तरीका

बिस्किट सैंडविच पकौड़े का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है। इसमें एक महिला उबले हुए आलू को मैश करती है। इसके बाद वह कढ़ाई में तेल गर्म करके प्याज, टमाटर और सभी मसाले डालकर भुनती है, फिर उसमें मैश किए हुए आलू मिला देती है। अब वह बिस्किट के एक हिस्से पर आलू का मिश्रण लगाकर इसे दूसरे बिस्किट से बंद कर देती है। आखिर में वह इन्हें बेसन के घोल में डुबोकर तेल में फ्राई कर देती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वायरल वीडियो

वायरल

वायरल हो रहा है वीडियो 

एक्स पर इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो को 3 नवंबर को साझा किया गया और अभी तक इसे 8,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि गुज्जू पागल हो गए हैं। इसका मतलब है कि यह वीडियो गुजरात का है। फिलहाल इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अन्य यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रतिक्रिया

वीडियो देखकर यूजर्स हुए निराश

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही अस्वस्थ खाना है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई तो इन अजीबोगरीब खानों पर रोक लगाओ। हमे इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर यह सबसे विचित्र चीज है, जो मैंने अभी तक देखी है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड..बिस्किट के पकौड़े। कहां से आते हैं ये लोग भाई?'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

चॉकलेट के पकौड़े की वीडियो भी हो चुकी है वायरल

इससे पहले सोशल मीडिया पर डेयरी मिल्क सिल्क के पकौड़े बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में एक विक्रेता डेयरी मिल्क चॉकलेट बार को बेसन के घोल में डुबोकर उसे गर्म तेल में डीप फ्राई कर देता है। इसके बाद वह पकौड़े को आधा काटकर उसकी प्लेटिंग करता है। इस वायरल वीडियो को देखकर भी यूजर्स का मन खराब हो गया था और उन्होंने इस फूड कॉम्बिनेशन की जमकर आलोचना की थी।