ऑस्ट्रेलियाई महिला स्विमिंग पूल में सांस रोककर 112.83 मीटर पैदल चली, बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
आपने कई बार लोगों को अंडरवाटर डाइविंग करते हुए और स्विमिंग करते हुए देखा होगा। हालांकि, क्या आपने कभी किसी को स्विमिंग पूल में पैदल चलते हुए देखा है?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला ने एक सांस में पानी के अंदर सबसे अधिक दूरी तक पैदल चलने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
उनके इस रिकॉर्ड की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा की जा रही है। आइए उनके इस करतब के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिकॉर्ड
पेशे से गोताखोर हैं 35 साल की एम्बर बॉर्के
महिला का नाम एम्बर बॉर्के है और वह क्वींसलैंड की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 35 साल है और वह पेशे से एक गोताखोर हैं।
वह एक ही सांस में पानी के अंदर सबसे अधिक दूरी तक पैदल चलने का रिकॉर्ड बनाने के लिए अमेरिकी फुटबॉल मैदान की लंबाई से भी अधिक दूरी तक चली थीं।
एम्बर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की दूरी एक-दूसरे के ऊपर खड़ी 22 डबल-डेकर बसों की ऊंचाई के बराबर थी।
एम्बर
एम्बर ने इस तरह पूरा किया अपना रिकॉर्ड
एम्बर का प्रभावशाली रिकॉर्ड 112.83 मीटर का है, जो कि 109.7 मीटर लंबे अमेरिकी फुटबॉल मैदान से भी अधिक है।
गिनीज बुक की अधिकारिक वेबसाइट पर उनके इस रिकॉर्ड प्रयास का वीडियो भी साझा किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बर स्विमिंग पूल के अंदर अपने शरीर को 90 डिग्री पर झुकाकर धीरे-धीरे चल रही हैं।
उनका ऊपरी शरीर स्विमिंग करने वाली स्थिति में ही था, लेकिन वह अपने पैरों के जरिए पैदल चल रही थीं।
रिकॉर्ड प्रयास
रिकॉर्ड बनाते समय एम्बर को झेलनी पड़ी थीं कुछ कठिनाइयां
एम्बर चलते-चलते एक-दो बार लड़खड़ाई भी, लेकिन तुरंत अपने पैरों पर खड़ी हो गईं और आगे बढ़ती रहीं।
जब वह पूल के अंत तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पैर और हाथ दीवार पर थपथपाए, घूमीं और वापस दूसरी दिशा में चलने लगीं।
उन्होंने ऐसे ही पूल के 2 लंबे चक्कर काटे और नया रिकॉर्ड कायम कर दिखाया। एम्बर ने पहले 17 ऑस्ट्रेलियाई फ्रीडाइविंग रिकॉर्ड और पानी के नीचे तैराकी करने का एक AIDA विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।
बयान
गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाना था मेरा सपना- एम्बर
एम्बर ने अपने रिकॉर्ड के विषय में कहा, "मैं एक फ्रीडाइविंग प्रशिक्षक हूं और 10 सालों से अधिक समय से फ्रीडाइविंग कर रही हूं।"
उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद खुशी जताई और कहा कि गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब हासिल करना हमेशा से उनका सपना रहा है।
इस प्रयास के जरिए एम्बर को जो राशि मिली है, उसे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समुद्री संरक्षण सोसायटी को दान करने का फैसला किया है।