
उड़ते विमान में महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, पायलट ने की डिलीवरी
क्या है खबर?
पिछले कुछ महीनों से विमान में मारपीट की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन हाल ही में एक विमान में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई उसके पायलट की तारीफ कर रहा है।
दरअसल, विमान में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी, जिसका पता लगते ही पायलट ने न केवल स्थिति को संभाला, बल्कि सफलतापूर्वक डिलीवरी भी कर दी।
आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
जकारिन सर्रानराक्सकुल नामक पायलट ताइवान के ताइपेई से बैंकॉक के लिए वियतजेट विमान उड़े रहे थे, तभी उन्हें केबिन क्रू ने एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा शुरू होने की खबर दी।
इसके बाद पहले विमान में किसी डॉक्टर की तलाश की गई, लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तो जकारिन को-पायलट के हाथ में कमान सौंपकर कॉकपिट से बाहर आ गए।
फिर उन्होंने किसी डॉक्टर की तरह महिला की डिलीवरी की।
नाम
बच्चे का नाम रखा गया 'स्काई'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जकारिन ने बताया कि उन्होंने पहले कभी डिलीवरी नहीं की थी। उन्हें खुशी है कि मां और बच्चा स्वस्थ है।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे गर्व है कि मैं सुरक्षित एक बच्चे को दुनिया में ला सका और अब वह जीवनभर अपने जन्म की अनोखी कहानी को सबको बताता रहेगा।"
जकारिन ने यह भी बताया कि केबिन क्रू ने बच्चे का नाम 'स्काई' रखा है।
अन्य मामला
4 साल पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला
साल 2020 में क्रिस्टल हिक्स नामक एक महिला विमान से अमेरिका स्थित अलास्का के एंकोरेज के एक अस्पताल जा रही थी, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
इस कारण महिला को 18,000 फीट (5,500 मीटर) की उंचाई पर उड़ रहे विमान में बच्चे को जन्म देना पड़ा।
क्रिस्टल हिक्स ने विमान में पैदा हुए अपने बच्चे का नाम 'स्काई एरोन हिक्स' रखा था।
जानकारी
महिला को यात्रा से पहले जरूर करवानी चाहिए डॉक्टरी जांच- NHS
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ट्रैवल मेडिसिन द्वारा प्रकाशित 2020 के एक अध्ययन के अनुसार, साल 1929 और 2018 के बीच वाणिज्यिक विमानों में 74 बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें से 3 को छोड़कर सभी बच गए।
नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) का कहना है कि अधिकांश महिलाएं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकती हैं, लेकिन विमान से यात्रा करने से पहले उन्हें डॉक्टरी जांच जरूर करवानी चाहिए।