एयर इंडिया फ्लाइट में मारपीट करने वाले यात्री पर लगा 2 साल का प्रतिबंध
एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन फ्लाइट में चालक दल के साथ मारपीट करने वाली यात्री जसकीरत सिंह पड्डा (25) के 2 साल तक विमान से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आरोप है कि पड्डा ने दिल्ली-लंदन फ्लाइट में चालक दल और 2 एयर होस्टेस के साथ मारपीट की थी। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को पत्र लिखकर जसकीरत को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने को कहा है।
क्या है मामला?
10 अप्रैल को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का AI 111 विमान एक यात्री के व्यवहार से तंग आकर दोबारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौट आया था और यात्री को उतारकर हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि उसने विमान में चालक दल से मारपीट की और महिला कर्मचारी के बाल खींचे। विमान में 225 यात्री सवार थे। घटना विमान उड़ने के 15 मिनट बाद हुई थी।
इस खबर को शेयर करें