
पोलैंड: महिला ने 2 दिन तक लगातार तैराकी करके बनाया विश्व रिकॉर्ड, हर कोई हैरान
क्या है खबर?
अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो उसमें सफलता मिल ही जाती है और इस बात का बेहतरीन उदाहरण पोलैंड की कैरोलिन स्जेपनियाक नामक महिला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर पेश किया है।
कैरोलिन ने 82 फीट के स्विमिंग पूल के दोनों किनारों के बीच आगे-पीछे 48 घंटों यानी 2 दिन तक लगातार तैराकी करके अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया है।
इस रिकॉर्ड को बनाने के दौरान वह स्विमिंग पूल से एक बार भी बाहर नहीं निकली।
रिकॉर्ड
खुद को और समुदाय को साबित करने के लिए कैरोलिन ने बनाया रिकॉर्ड
कैरोलिन को तैराकी का 17 वर्षों का अनुभव है, लेकिन यह हालिया गिनीज रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है।
इस रिकॉर्ड को बनाने का उद्देश्य था कि वह खुद को और अपने समुदाय को यह साबित करना चाहती थी कि वह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं।
कैरोलिन की तैराकी को एक पोलैंड फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया था, जो अपने अंग खो चुके बच्चों की देखभाल और आर्टिफिशियल अंगों पर काम करता है।
प्रशिक्षण
रिकॉर्ड बनाने के लिए कैरोलिन ने लिया गहन प्रशिक्षण
कैरोलिन का कहना है कि इस रिकॉर्ड को बनाना मुश्किल था, लेकिन गहन प्रशिक्षण से कामयाबी हासिल कर ही ली।
कैरोलिन ने प्रशिक्षण के लिए कई सप्ताह तक डाइटिंग, नींद पर नियंत्रण रखने की ट्रेनिंग, वजन उठाने और ज्यादा समय तक तैराकी की।
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दौरान कैरोलिन बिल्कुल भी नहीं सोई और बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेकर खाना खाया।
तैयारीे
आगे अन्य रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है कैरोलिन
कैरोलिन ने बताया, "रिकॉर्ड बनाने के दौरान आखिरी के कुछ घंटों में मेरी गति धीमी हो गई थी, लेकिन मैनें हार नहीं मानी और इस प्रतियोगिता को जारी रखा।"
गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, कैरोलिन द्वारा रिकॉर्ड बनाने के बाद स्विमिंग हॉल में खुशी और गर्व का माहौल था क्योंकि हर कोई कैरोलिन की अविश्वसनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा था।
वहीं कैरोलिन का कहना है कि वह इसी तरह के और रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी कर रही हैं।
अन्य रिकॉर्ड
महिला ने पानी के अंदर रहकर बनाएं 2 विश्व रिकॉर्ड
अमेरिका की अमेलिया डे लॉस रियोस नाम की महिला एक पेशेवर फ्रीडाइवर है, जिन्होंने एक मिनट में पानी के अंदर 56 छल्ले बनाएं और गिनीज बुक में अपना नाम शामिल कर लिया।
पानी के अंदर छल्ले बनाने के रिकॉर्ड के अलावा अमेलिया ने एक अन्य रिकॉर्ड भी कायम किया।
दूसरा रिकॉर्ड ये था कि उन्होंने पानी के अंदर 6 मिनट और 58 सेकंड तक अपनी सांस रोककर रखी, जो पुरुषों के रिकॉर्ड से 12 सेकंड ज्यादा है।