अमेरिका के वाइल्ड थांग को मिला दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ता होना का खिताब
कुत्ते ऐसे पालतू जानवर होते हैं, जो अपनी शरारतों और मासूमियत से सबका दिल जीत लेते हैं। सड़कों पर रहने वाले हों या किसी खास प्रजाति के, सभी कुत्ते प्यारे और खूबसूरत होते हैं। हालांकि, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हर साल एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें सबसे बदसूरत कुत्ते को पुरस्कार दिया जाता है। इस साल वाइल्ड थांग नाम के कुत्ते को दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब दिया गया है।
जीतने से पहले 3 बार हासिल किया दूसरा स्थान
इस साल अमेरिका के राज्य ओरेगन स्थित नॉर्थ बेंड नामक शहर के रहने वाले कुत्ते वाइल्ड थांग को इस प्रतियोगिता का विजेता चुना गया है। यह कुत्ता पेकिंगीज नामक प्रजाती का है, जिसकी उम्र 8 साल है। बता दें कि कुत्तों की ये प्रजाती सबसे पहले चीन में पाई गई थी। वाइल्ड थांग इससे पहले भी 3 बार इस प्रतियोगिता में भाग ले चुका है, जिनमें उसने तीनों बार दूसरा स्थान हासिल किया था।
जानवरों की एक गंभित बीमारी से पीड़ित है वाइल्ड थांग
जानकारी के मुताबिक वाइल्ड थांग डिस्टेम्प्टर नामक बीमारी से पीड़ित है। यह एक तरह की वायरल बीमारी है, जो जानवरों की श्वसन प्रणाली को संक्रमित करती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर कर देती है। उसकी मालकिन ने बताया कि "वाइल्ड थांग इस परेशानी से बच गया, लेकिन उसे कई क्षतियां झेलनी पड़ीं। उसके दांत नहीं बढ़ते, जिसके कारण उसकी जीभ बाहर निकली रहती है और उसका दाहिना अगला पैर भी कुछ हद तक खराब हो चुका है।"
वाइल्ड थांग ने प्रतियोगिता में जीते 4.17 लाख रुपये
वाइल्ड थांग और उसकी मालकिन ऐन लुईस को इस प्रतियोगिता में $5,000 यानि 4.17 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है। ऐन का कहना है कि वाइल्ड थांग इतनी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाजवूद भी एक बेहद खुशमिजाज और चुलबुला कुत्ता है। ऐन ने वाइल्ड थांग को पालतू जानवरों को गोद लेने और यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में फंसे पेकिंगीज कुत्तों के बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतियोगिता में प्रवेश करवाया था।
50 साल से हो रहा है इस अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कैलिफोर्निया के पेटलुमा में सोनोमा-मारिन मेले ने लगभग 50 सालों से दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते प्रतियोगिता की मेजबानी की है। वेबसाइट पर लिखा गया है, "यह विश्व-प्रसिद्ध कार्यक्रम उन खामियों का जश्न मनाता है, जो सभी कुत्तों को विशेष और अद्वितीय बनाती हैं।" पिछले साल यह खिताब 7 साल के एक चीनी क्रेस्टेड प्रजाती के कुत्ते ने जीता था, जिसका नाम स्कूटर था।
पिछले साल स्कूटर नामक कुत्ते ने जीता था यह खिताब
स्कूटर के जन्म से ही दोनों पिछले पैर खराब थे और उसे एक ब्रीडर ने इच्छामृत्यु के लिए एक पशु नियंत्रण केंद्र में सौंप दिया था। हालांकि, सौभाग्य से उस पशु नियंत्रण केंद्र की लिंडा एल्मक्विस्ट नामक एक सदस्य ने उसे गोद ले लिया था। एल्मक्विस्ट ने पिछले साल कहा था, "मैं बहुत खुश हूं। अपने विकृत पिछले पैरों के बावजूद, स्कूटर ने सभी बाधाओं को पार किया है और हमें दृढ़ संकल्प का सही अर्थ समझाया है।"