Page Loader
पत्नी ने मृत पति की शोकसभा को मनोरंजक कार्यक्रम में बदला, जानिए कारण 
पत्नी ने मृत पति की शोकसभा को अनोखे तरीके मनाया

पत्नी ने मृत पति की शोकसभा को मनोरंजक कार्यक्रम में बदला, जानिए कारण 

लेखन अंजली
Jun 06, 2024
09:24 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राज्य एरिजोना की रहने वाली 40 वर्षीय केटी यंग नामक महिला ने अपने मृत पति की शोक सभा को मनोरंजक कार्यक्रम में बदलकर उनके जीवन का जश्न मनाया। केटी के पति ब्रैंडन की बीती 17 मई को स्ट्रोक की जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद महिला ने उनकी शोक सभा को सामान्य तरीके से मनाने की बजाय उसमें गिफ्ट्स और अनोखी सजावट से कार्यक्रम को एक अलग ही रूप दे दिया। आइए पूरा मामला जानें।

मामला

क्या है कारण?

केटी के अपने 39 वर्षीय पति की शोक सभा को अलग तरीके से मनाने का कारण उनके 3 बच्चे रहे। उन्होंने साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस को बताया, "मैं यह नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे शोक सभा में लोगों की भावुक कर देने वाली स्पीच से सदमे में आ जाए क्योंकि उनकी चीजों को समझने लायक नहीं है, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम को ऐसा रखा कि बच्चे प्रभावित भी न हो और अपने पिता की अच्छी बातों को याद रखें।"

कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल थी ये चीजें

केटी द्वारा आयोजित ब्रैंडन की शोक सभा में 500 से ज्यादा लोग आए थे और इसमें उन्हें गुब्बारों से बनी अलग-अलग आकृतियां, ब्रैंडन द्वारा बनाई गई पेंटिंग और उनके पसंदीदा व्यंजन मिले। इसी के साथ केटी ने मेहमानों को जाने के समय अपने पति की कुछ पेंटिंग और फोटो वाले गुडी बैग भी दिए। केटी ने इस कार्यक्रम की वीडियो अपने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'हम तुम्हें याद करेंगे ब्रैंडन।'

जानकारी

साल 2007 में हुई थी केटी और ब्रैंडन की शादी

केटी ने न्यूजवीक को बताया, "उनका इस तरह से अपने पति की शोक सभा को मनाना कई लोगों को खटक सकता है, लेकिन उनके बच्चों पर इस दौरान मुस्कान रही और इससे उनके पति को भी शांति मिली होगी क्योंकि वे अपने बच्चों से बहुत प्यार करते थे।" उन्होने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि अब उनके बच्चे इस दिन को मुस्कुराते हुए याद रहेंगे। बता दें कि ब्रैंडन और केटी की साल 2007 में हुई थी।

अन्य मामला

बेटी ने अपनी जिंदा मां के लिए रखी थी शोक सभा

पिछले साल इंग्लैंड की 56 वर्षीय ऐनी-मैरी वोगनसेन नामक महिला ने अपनी 85 वर्षीय मां मिल मिलार्ड के प्रति प्यार को जताने के लिए उनके जिंदा रहते हुए शोक सभा आयोजित की थी। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐनी का कहना था कि उसकी मां हमेशा के लिए उनके साथ नहीं रह सकती इसलिए वह उन्हें यह जताना चाहती थी वह उनसे कितना प्यार करती है। इस शोक सभी में अंतिम विदाई से जुड़ी तमाम चीजें मौजूद थी।