Page Loader
बेटी ने अपनी जिंदा मां के लिए रखी शोक सभा, जानिए क्या है पूरा मामला
बेटी ने अपनी जिंदा मां की रखी शोक सभा

बेटी ने अपनी जिंदा मां के लिए रखी शोक सभा, जानिए क्या है पूरा मामला

लेखन अंजली
Jun 08, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

अमूमन बच्चे अपनी मां के प्रति प्यार को जाहिर करने के लिए उन्हें कोई उपहार देते हैं या उन्हें खास महसूस करवाने के लिए कुछ विशेष कार्य करते हैं। हालांकि, इंग्लैंड की एक लड़की ने अपनी मां के प्रति प्यार को जताने के लिए उनके जिंदा रहते हुए शोक सभा ही आयोजित कर दी। इस शोक सभी में वो हर चीज मौजूद थी, जो अंतिम विदाई के दौरान होनी चाहिए। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

मामला

मां के प्रति प्यार जताने के लिए बेटी ने रखी शोक सभा

यह मामला 56 वर्षीय ऐनी-मैरी वोगनसेन का है, जिसने अपनी जिंद मां 85 वर्षीय मिल मिलार्ड के लिए शोक सभा रखी। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐनी का कहना है कि उसकी मां हमेशा के लिए उसके साथ नहीं रह सकती है इसलिए वह चाहती थी कि उसकी मां को पता चले कि वह उनसे कितना प्यार करती है। ऐनी ने अपने घर के पीछे वाले बगीचे में अपनी मां के लिए यह अनोखा समारोह आयोजित किया था।

जगह

बगीचे में हुआ यह आयोजन

ऐनी ने कहा, "इस आयोजन ने हम सभी को याद दिलाया कि हम अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताते हैं और जब वह हमसे दूर हो जाते हैं तो सबसे ज्यादा याद आते हैं, ऐसे ही अगर मेरी मां मेरे से कभी दूर होती है तो उसकी याद में मैं क्या-क्या करूंगी, उन्हें यह पता होना चाहिए।" इस आयोजन को डेनिश पेस्ट्री, एप्पल कैंडल्स और नॉर्स देवताओं की प्रार्थना के साथ पूरा किया गया।

बयान

मां के सामने हुई पूरी प्लानिंग- ऐनी

ऐनी का कहना है कि जनवरी 2023 में एक करीबी दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद उसे जीवन की नाजुकता का एहसास हुआ और उसने अपनी मां के सामने ही उनके अंतिम संस्कार के आयोजन का प्लान बनाया था, जिसके बारे में सुन उसकी मां ने कहा, 'कृपया मेरे लिए ऐसा मत करो, यह पैसे की बर्बादी है।' ऐनी ने बताया कि शुरुआत में मेरी मां थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन बाद में सामान्य हो गई।

तैयारियां

आयोजन में शामिल थी मां की पसंदीदा चीजें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐनी ने कहा कि यह उसकी मां के लिए यादगार अनुभव है और इसके लिए उसने बहुत तैयारी भी की। उसने अपने बगीचे की शाखाओं और फूलों से एक फूल का मेहराब बनाया और सभी पेड़ों को रिबन से बांध दिया। इसके अलावा, उसने इस आयोजन में अपनी मां की पसंदीदा डेनिश पेस्ट्री, कॉफी, क्रोइसैन के साथ-साथ एक केक भी रखा। ऐनी-मैरी ने अपने 20 मेहमानों के लिए शोक संदेश कार्ड भी बनाए।