वडोदरा: अपने पति के पैसे और आभूषण लेकर पूर्व पति के साथ फरार हुई महिला
क्या है खबर?
दूसरी शादी करके फंस गया यार अच्छा खासा था पहली पत्नी के साथ! हंसिए मत, यह कोई मजाक नहीं बल्कि उस व्यक्ति की परेशानी है जिसको हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी से दिल दहलाने वाला धोखा मिला है।
दरअसल, इस व्यक्ति की दूसरी पत्नी अपने पूर्व पति के साथ 2.9 लाख रूपये के गहने और नकदी लेकर फरार हुई है।
पति ने अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला
कहां का है यह मामला?
यह हैरान कर देने वाला मामला गुजरात के वडोदरा का है। स्थानीय निवासी मोहम्मद शकील उर्फ मंसूरी ने बुधवार को पुलिस से संपर्क करके इरम नामक अपनी दूसरी पत्नी और उसके पूर्व पति सलमान शाहबुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंसूरी की दूसरी पत्नी 6 फरवरी को घर से लापता हुई थीं, जिसके बाद मंसूरी ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली।
जानकारी
मंसूरी की पत्नी गहने और नकद लेकर अपने पूर्व पति के साथ हुई फरार
कुछ समय बाद मंसूरी के एक पड़ोसी ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को कार से इरम को घर के बाहर छोड़ते हुए देखा है। उसी समय मंसूरी ने इरम को संपर्क करने की कोशिश की जो नाकाम रही।
तभी मंसूरी को शक हुआ कि वह अपने पूर्व पति के साथ भागी है क्योंकि शादी के बाद वह उसके संपर्क में थी।
मंसूरी का शक यकीन में तब बदला जब उसे गहने और नकदी गायब मिली।
जांच-पड़ताल
अपने पूर्व पति के साथ रहना चाहती है इरम
बाद में जांच के दौरान पता चला कि इरम इंदौर में शाहबुद्दीन के साथ उसके घर में रह रही हैं।
मंसूरी ने वहां जाकर इरम को घर चलने को कहा, लेकिन इरम ने मंसूरी को मना कर अपने पूर्व पति के साथ रहने का फैसला किया।
इरम के माता-पिता ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने वडोदरा लौटने से इनकार कर दिया।
इसके बाद मंसूरी ने इरम और शाहबुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।
जानकारी
पिछले साल नवंबर में हुई थी इरम और मंसूरी की शादी
पुलिस के मुताबिक, मंसूरी और इरम पिछले साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। मंसूरी ने इरम से शादी इसलिए की थी क्योंकि उसे अपनी पहली पत्नी से बच्चा नहीं हो रहा था। इरम मंसूरी की भाभी की बेटी हैं।