
क्या है टिक-टॉक का 'क्रोमिंग ट्रेंड', जिसके कारण 11 वर्षीय बच्चे की हुई मौत?
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेंड के कारण कई लोगों की जान चली गई है।
इसके बावजूद इनका चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी से जुड़ा का एक मामला यूनाइटेड किंगडम (UK) से सामने आया है।
यहां 11 वर्षीय बच्चा टिक-टॉक का वायरल ' क्रोमिंग ट्रेंड' का प्रयास करते समय हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
आइए इस ट्रेंड और मामले के बारे में जानते हैं।
ट्रेंड
क्रोमिंग ट्रेंड क्या है?
क्रोमिंग ट्रेंड में स्थायी मार्कर , हेयरस्प्रे, नेल पॉलिश रिमूवर, एयरोसोल के डिब्बे, गोंद और डिटर्जेंट जैसे पदार्थों के जहरीले धुंए को सूंघकर उसे कुछ मिनट तक मुंह से बाहर निकलने से रोकना होता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेंड साल 2018 में UK में टिक-टॉक के लॉन्च होने से पहले अस्तित्व में है, लेकिन बाद के वर्षों में युवाओं के बीच इसकी अधिक रुचि देखी गई और इससे कई लोगों की जान भी गई हैं।
नुकसान
क्रोमिंग ट्रेंड के दुष्प्रभाव
इस ट्रेंड के विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव सामने हैं, जिनमें मतली, उल्टी, भटकाव, कमजोर याददाश्त और बोलने में अस्पष्टता आदि।
ये शुरूआती लक्षण शराब के नशे से मिलते-जुलते हैं और आमतौर पर अस्थायी होते हैं, जो लगभग 6 घंटे तक बने रहते हैं।
यही नहीं, क्रोमिंग ट्रेंड लीवर की समस्या, किडनी विफलता, दिल के दौरे, सांस लेने में परेशानी, दम घुटना और यहां तक कि मृत्यु का भी कारण बन सकता है।
मामला
क्या है 11 वर्षीय लड़के की जान जाने का मामला?
हाल ही में टॉमी-ली ग्रेसी बिलिंगटन नामक एक 11 वर्षीय लड़के को पैरामेडिक्स ने उसके दोस्त के घर पर बेहोश पाया और जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।
टॉमी की दादी का कहना है कि मरने से एक रात पहले उनके पोते और उसके दोस्त ने टिक-टॉक के वायरल ट्रेंड क्रोमिंग को अपनाया था।
टॉमी के दोस्त को ट्रेंड से थोड़ा नशा हुआ, जबकि उसकी जान चली गई।
अन्य मामला
टिक-टॉक के 'वन चिप चैलेंज' से हुई 14 साल के किशोर की मौत
पिछले साल अमेरिका से एक मामला सामने आया था कि 14 वर्षीय हैरिस वोलोबा नामक एक लड़का टिक-टॉक के वायरल 'वन चिप चैलेंज' का प्रयास करते समय हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
हैरिस की मां लोइस ने NBC 10 बोस्टन को बताया कि हैरिस ने स्कूल में एक तीखी चिप्स खाई थी, जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा और परिजन उसे घर ले आए। इसके कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।