अमेरिका: क्या है टिक-टॉक का 'वन चिप चैलेंज', जिसके कारण 14 वर्षीय युवक की हुई मौत?
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे चैलेंज वायरल होते हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है। इसके बावजूद इनका चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है। यहां 14 वर्षीय युवक हैरिस वोलोबा टिक-टॉक के वायरल 'वन चिप चैलेंज' का प्रयास करते समय हादसे का शिकार हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। आइए इस मामले और चैलेंज के बारे में जानते हैं।
क्या है मामला?
मैसाचुसेट्स के रहने वाले हैरिस की पिछले सप्ताह के अंत में 'वन चिप चैलेंज' में भाग लेने के बाद मृत्यु हुई थी। हैरिस के परिवार का मानना है कि टिक-टॉक चैलेंज ही उसकी मृत्यु का कारण है। हैरिस की मां लोइस ने NBC 10 बोस्टन को बताया कि हैरिस ने स्कूल में एक तीखी चिप्स खाई थी, जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा और परिजन उसे घर ले आए। इसके कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
'वन चिप चैलेंज' क्या है?
'वन चिप चैलेंज' की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, लेकिन बाद के वर्षों में युवाओं के बीच इसकी अधिक रुचि देखी गई। इसे चिप्स कंपनी पाकी द्वारा एक मार्केटिंग अभियान के रूप में शुरू किया गया था। चैलेंज में कैरोलीना रीपर मिर्च के स्वाद वाली एक चिप्स को खाकर ज्यादा से ज्यादा समय तक पानी नहीं पीना होता है। चिप्स में इस्तेमाल की गई मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है।
चिप के सेवन से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
पॉइजन कंट्रोल (चैलेंज को समर्पित एक वेब पेज) के मुताबिक, पाकी का वन चिप चैलेंज एक सोशल मीडिया चैलेंज है, जिसमें मसालेदार टॉर्टिला चिप खानी होती है। इस चिप में कैप्साइसिन होता है, जो मिर्च में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक यौगिक है। कैप्साइसिन के अधिक सेवन से आमतौर पर मुंह और गले में दर्द होता है, लेकिन इसके परिणामस्वरूप दिल का दौरा सहित अधिक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
चैलेंज के बाद दिक्कत महसूस होने पर तुरंत मांगें मदद
चैलेंज में भाग लेने के बाद पेट दर्द या उल्टी जैसे लक्षणों का अनुभव करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले पॉइजन कंट्रोल से मदद मांगनी चाहिए, जो webPOISONCONTROL पर ऑनलाइन और 1-800-222-1222 नंबर पर फोन पर उपलब्ध है। यही नहीं, पाकी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि चिप का सेवन केवल वयस्कों को करना चाहिए। इसके अलावा उसने सलाह दी है कि चिप को छूने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं और संवेदनशील क्षेत्रों को छूने से बचें।
हैरिस के अंतिम संस्कार के लिए धन जुटा रहे परिजन
हैरिस के अंतिम संस्कार के लिए एक GoFundMe वेब पेज बनाया गया है। इसमें कहा गया है, "हैरिस का परिवार आने वाले हफ्तों में उसके अंतिम संस्कार की योजना बना रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि इस दयालु समुदाय की मदद से हम उसके माता-पिता और भाई-बहनों के लिए उसके अंतिम संस्कार के खर्च को कम करने के उद्देश्य से पर्याप्त धन जुटा सकते हैं।" इस चैलेंज के कारण अन्य कई युवा भी अस्पताल पहुंचे हैं।