Page Loader
अमेरिका: विटामिन की गोली समझकर ऐपल एयरपॉड निगल गई महिला, जानें फिर क्या हुआ
महिला ने विटामिन की गोली की जगह एयरपॉड निगला

अमेरिका: विटामिन की गोली समझकर ऐपल एयरपॉड निगल गई महिला, जानें फिर क्या हुआ

लेखन अंजली
Sep 13, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिका का एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला विटामिन की गोली समझकर ऐपल के एयरपॉड को निगल लिया। 52 वर्षीय टिक-टॉकर तन्ना बार्कर ने अपने पति के ऐपल एयरपॉड्स प्रो के एक एयरपॉड को निगल लिया। यह घटना तब घटी जब तन्ना अपने दोस्त के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं और उनके साथ बातचीत करते समय एयरपॉड को ड्रिंक के साथ निगल गई।

मामला

गले में कुछ अटका हुआ महसूस होने पर तन्ना को हुआ गलती का अहसास

तन्ना ने टिक-टॉक पर एक वीडियो के जरिए अपने प्रशंसकों को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "मैं सुबह एक दोस्त के साथ सैर पर निकली थी और उस दौरान मेरे एक हाथ में विटामिन की गोली, जबकि दूसरे में एयरपॉड थे। हालांकि, दोस्त से बातचीत करते समय मैं एक ड्रिंक के साथ एयरपॉड को ही निगल गई। इसका पता मुझे तब चला जब मेरे हाथ में विटामिन की गोली और गले में कुछ अटका हुआ महसूस हुआ।"

वीडियो

डॉक्टर ने तन्ना को दी ये सलाह

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद तन्ना ने मार्गदर्शन के लिए कई डॉक्टरों से संपर्क किया और उन सभी ने सिफारिश की कि वह एयरपॉड को स्वाभाविक रूप से अपने सिस्टम से गुजरने दें। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरी की सलाह को मानेंगी। तन्ना की घटना का वीडियो टिक-टॉक पर 2.4 मिलियन यानी 24 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वायरल हो गया है।

प्रतिक्रियाएं

टिक-टॉक यूजर्स दे रहे विभिन्न प्रतिक्रियाएं

तन्ना का वीडियो जल्द ही वायरल हो गया और कई यूजर्स उनकी कहानी से प्रभावित हुए, जबकि कुछ ने तो कमेंट्स सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा कीं। एक यूजर ने लिखा, 'जब आप इसे वापस पा लेंगी तो यह एक आईपूड होगा।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मैं बस कल्पना कर रहा हूं कि आपका दोस्त आपको लापरवाही से एयरपॉड खाते हुए कैसे देख सकता है।'

अनय मामला

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

तन्ना ने बीते सोमवार यानी 11 सितंबर को घटना का एक फॉलोअप वीडियो भी साझा किया और अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि एयरपॉड उनके शरीर से सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। यह पहली बार नहीं है, जब किसी टिक-टॉकर ने दवा की जगह ऐपल एयरपॉड को निगल लिया हो। इससे पहले साल 2021 में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। तब 27 वर्षीय कार्ली बेल्मर नामक महिला ने एयरपॉड को गलती से निगल लिया था।