Page Loader
UK की इस महिला के नन्हें बच्चे हर महीने करते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे
महिला अपने नन्हें-नन्हें शिशुओं से करवाती है नौकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सेल)

UK की इस महिला के नन्हें बच्चे हर महीने करते हैं लाखों की कमाई, जानिए कैसे

लेखन सयाली
Jan 04, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी और आरामदायक जिंदगी देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, क्या हो अगर वो मेहनत खुद करने के बजाय बच्चों से ही करवाई जाए? दरअसल, यूनाइटेड किंगडम (UK) की रहने वाली महिला ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उनके अनुसार, उनके नन्हें-नन्हें शिशु 6 महीने और एक साल की उम्र में नौकरी करते हैं। इतना ही नहीं, दोनों मासूम हर महीने लाखों रुपये की कमाई भी करते हैं।

काम

दोनों बेटों से करवाती हैं मॉडलिंग

इस महिला का नाम पेरिस गौघ है, जो कि टिक-टॉक पर वीडियो बनाती हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए बताया कि उनके दोनों बच्चे फुल-टाइम नौकरी करते हैं और अपनी मासूमियत के जरिए पैसे कमाते हैं। उनके पहले बच्चे एक नाम रोमियो है, जिसकी उम्र एक साल है और दूसरे बच्चे का नाम हंटर है, जो कि 6 महीने का है। पेरिस अपने दोनों बेटों से मॉडलिंग करवाती हैं और वे कई बार टीवी पर भी आ चुके हैं।

हंटर

हंटर की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

हंटर और रोमियो कई ब्रांडों के लिए फोटोशूट कर चुके हैं। पेरिस ने वीडियो में बताया कि उनके छोटे बेटे हंटर को हाल में एक टीवी शो में दिखाया गया था, जिसके जरिए उसने 6 लाख रुपये से अधिक की कमाई की थी। उन्होंने कहा, "अगस्त में हंटर ने एक किराने की दुकान का फोटोशूट, एक टीवी शो और 2 कपड़ों के ब्रांड के लिए फोटोशूट किया था। इनके जरिए 12 लाख रुपये से अधिक की रकम हासिल की थी।"

कमाई

हंटर ने 6 महीने में की 92 लाख रुपये की कमाई

पेरिस, हंटर को तब से फोटोशूट के लिए ले जाती आई हैं, जब वह एक महीने का था। हेलोवीन के दौरान इस नन्हें मॉडल ने फोटोशूट्स के जरिए 38 लाख रुपये की कमाई की थी। आपको जानकार हैरानी होगी कि हंटर ने पिछले 6 महीने में लगभग 92 लाख रुपये कमाए, जो कि अमेरिका के निवेश बैंकिंग विश्लेषक की वार्षिक सैलरी से भी अधिक है। बता दें कि पेरिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सेंट

पेरिस का 4 साल का बेटा भी करता है मॉडलिंग

हंटर और रोमियो जो पैसे कमाते हैं, उन्हें पेरिस एक बचत खाते में जमा करवाती हैं। जब ये दोनों नन्हें मॉडल 18 साल के हो जाएंगे, तब ही वे इन पैसों को निकलवा सकेंगे। केवल हंटर और रोमियो ही नहीं, बल्कि पेरिस का 4 साल का बेटा सेंट भी मॉडलिंग करता है। पेरिस खुद भी एक पेशेवर मॉडल हैं और उन्होंने H&M जैसे कई जाने-माने ब्रांडों के साथ काम किया है।